
Swaraj Kaushal Passed Away: बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का गुरुवार 4 दिसंबर को निधन हो गया। 73 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। 12 जुलाई 1952 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में पैदा हुए स्वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट भी थे। उनके आकस्मिक निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर छा गई है। स्वराज कौशल की बेटी बांसुरी नई दिल्ली से भाजपा सांसद हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्वराज कौशल के निधन को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, मिजोरम के पूर्व गवर्नर और सीनियर एडवोकेट श्री स्वराज कौशल जी के अचानक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज जी के पति और माननीय MP सुश्री बांसुरी स्वराज के पिता। उन्होंने ईमानदारी, समझदारी और बेमिसाल लगन से देश की सेवा की। बांसुरी जी और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
बांसुरी स्वराज ने पिता के निधन की खबर X पर शेयर करते हुए लिखा, पापा स्वराज कौशल जी, आपका स्नेह, आपका अनुशासन, आपकी सरलता, आपका राष्ट्रप्रेम और आपका अपार धैर्य मेरे जीवन की वह रोशनी हैं, जो कभी मंद नहीं होगी। आपका जाना हृदय की सबसे गहरी पीड़ा बनकर उतरा है, पर मन यही विश्वास थामे हुए है कि आप अब मां के साथ पुनः मिल चुके हैं, ईश्वर के सान्निध्य में, शाश्वत शांति में। आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है और आपकी विरासत, आपके मूल्य और आपका आशीर्वाद ही मेरी आगे की हर यात्रा का आधार रहेंगे।