
Raigad Suspicious Boat: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव के देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह नाव रायगढ़ के रेवदंडा में कोरलाई तट से करीब 2 नॉटिकल मील दूर समुद्र में देखी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव को देखने के कुछ ही समय बाद वह अचानक गायब हो गई, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसाओं की चिंता बढ़ गई है।
इस घटना के सामने आने के बाद रायगढ़ पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई है और नाव की तलाश में जुट गई है। साथ ही भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर हैं। इन सभी एजेंसियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि नाव पर कुछ विदेशी चिह्नों के निशान भी देखे गए हैं जिससे शक और गहरा गया है।
रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक नाव का कोई सुराग नहीं मिला है। तेज बारिश और समुद्र में उठ रही लहरों के कारण तलाशी अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: रेप की वारदात के बाद कोलकाता लॉ कॉलेज में फिर शुरू हुई क्लासेस, पुलिस की गई तैनात
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरे तटीय क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही जिले की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि यह नाव कहां से आई थी, किसकी है, और इसमें किसी तरह की आपराधिक या आतंकी साजिश तो नहीं छिपी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.