समुद्र में दिखी संदिग्ध नाव फिर अचानक हुई गायब, अलर्ट मोड पर रायगढ़ पुलिस

Published : Jul 07, 2025, 02:24 PM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 02:25 PM IST
रायगढ़ के तट पर दिखा एक संदिग्ध नाव

सार

Raigad Suspicious Boat: रायगढ़ के तट पर एक संदिग्ध नाव देखी गई और कुछ ही देर बाद फिर गायब हो गई। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और तलाशी अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाव पर विदेशी चिह्न भी देखे गए हैं।

Raigad Suspicious Boat: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव के देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह नाव रायगढ़ के रेवदंडा में कोरलाई तट से करीब 2 नॉटिकल मील दूर समुद्र में देखी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव को देखने के कुछ ही समय बाद वह अचानक गायब हो गई, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसाओं की चिंता बढ़ गई है।

क्या है पूरा मामला?

इस घटना के सामने आने के बाद रायगढ़ पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई है और नाव की तलाश में जुट गई है। साथ ही भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर हैं। इन सभी एजेंसियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि नाव पर कुछ विदेशी चिह्नों के निशान भी देखे गए हैं जिससे शक और गहरा गया है।

अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे

रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक नाव का कोई सुराग नहीं मिला है। तेज बारिश और समुद्र में उठ रही लहरों के कारण तलाशी अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: रेप की वारदात के बाद कोलकाता लॉ कॉलेज में फिर शुरू हुई क्लासेस, पुलिस की गई तैनात

भारी पुलिस बल तैनात

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरे तटीय क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही जिले की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि यह नाव कहां से आई थी, किसकी है, और इसमें किसी तरह की आपराधिक या आतंकी साजिश तो नहीं छिपी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते
मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा