T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को पटखनी देने के लिए PM ने दी भारतीय टीम को शाबाशी, कोहली के लिए कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को हराने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने विशेष रूप से विराट कोहली की पारी की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने अपनी दृढ़ता का प्रदर्शन किया है।

नई दिल्ली। दिवाली से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कारनामे के लिए भारतीय टीम को शाबाशी दी। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के खेल की प्रशंसा भी की है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भारत की टीम को शानदार जीत के लिए बधाई। विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी दृढ़ता का प्रदर्शन किया है। आगे के खेलों के लिए शुभकामनाएं।

 

Latest Videos

 

नाबाद रहते हुए विराट ने बनाए 83 रन
दरअसल, भारत की जीत में विराट कोहली का खास योगदान था। उन्होंने नाबाद रहते हुए 83 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-2 में दो अंकों के साथ शीर्ष पर है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था। 

शुरुआत रही थी खराब
भारत की शुरुआत खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा जल्द आउट हो गए थे। केएल राहुल आठ गेंदों में सिर्फ चार रन बना सके। उन्हें तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आउट किया। कप्तान रोहित को भी जल्द ही तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने आउट कर दिया। इसके बाद सूर्य कुमार यादव भी जल्द पवेलियन लौट गए। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया के हीरो हार्दिक पांड्या की जब आंखें डबडबा गई, बोले-पापा..

19वें ओवर में रऊफ गेंदबाजी करने आए। विराट ने दो गेंदों में दो छक्के लगाकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। भारत को अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर में विराट ने एक छक्का लगाया। दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद मैदान में आए आर अश्विन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें- India V/S Pakistan: पाकिस्तान पर रोमांचक जीत में कैसे उमड़ा भावनाओं का ज्वार, स्पेशल मोमेंट्स की 7 PHOTOS
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali