- Home
- Sports
- Cricket
- India V/S Pakistan: पाकिस्तान पर रोमांचक जीत में कैसे उमड़ा भावनाओं का ज्वार, स्पेशल मोमेंट्स की 7 PHOTOS
India V/S Pakistan: पाकिस्तान पर रोमांचक जीत में कैसे उमड़ा भावनाओं का ज्वार, स्पेशल मोमेंट्स की 7 PHOTOS
India Wins Over Pakistan In T20 World Cup. टी20 विश्वकप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है। यह जीत विराट कोहली के नाम रहेगी। यह जीत हार्दिक पंड्या के नाम रहेगी क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने दिवाली से एक दिन पहले देश के करोड़ों देशवासियों का जीत का तोहफा दिया है। यह मैच इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि इसमें रोमांच था, रहस्य और भावनाओं का ऐसा तूफान जो शायद ही पहले कभी देखने को मिला होगा। इन 7 तस्वीरों में देखिए भारतीय खिलाड़ियों ने किस तरह से भावनाओं पर काबू रखकर यह मैच जाती लेकिन जीत के बाद वे भावनाएं समुद्र की लहरों की तरह उमड़कर सामने आ गईं। देखें जीत के स्पेशल मोमेंट्स की यह 7 फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक पंड्या ने दिखाया धैर्य
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने 160 रन बना दिए थे और भारत के शुरूआती 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने धैर्य के साथ खेला और विराट का पूरा साथ दिया।
विराट कोहली ने खेली ऐतिहासिक पारी
जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि वह उनके लाइफ की सबसे शानदार पारी है क्योंकि यह ऐसा मोमेंट था जब आपने शानदार जीत दर्ज की है। यहां सिचुएशन अलग थी।
अश्विन ने दिखाई समझदारी
अनुभव किसे कहते हैं यह रविचंद्रन अश्विन ने दिखाया। वे जब क्रीज पर पहुंचे तो भारत को जीत के लिए 1 गेंद पर दो रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज ने गेंद फेंकी जो लेग स्टंप के बाहर जा रही थी तब अश्विन ने उस टच करने की कोशिश नहीं की और वह वाइड बाल हो गई।
विराट कोहली का इमोशन देखिए
तनाव भर माहौल में विराट ने जब भी चौका या छक्का मारा तो वे ग्राउंड की तरफ कोहनी फेंकत रहे और जीत के बाद तो वे एकदम से बेकाबू हो गए और भगवान को भी याद किया। यह विराट का अलग ही रूप था।
एक हाथ से लगाया गजब का छक्का
विराट कोहली ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर एक हाथ से गजब का छक्का लगाया और यह वह मोमेंट था जिस पर दर्शकों ने भी खूब प्यार बरसाया।
ये तस्वीर कभी नहीं भूल पाएंगे...
पाकिस्तान पर फतह करने के बाद जब विराट डग ऑउट की तरफ बढ़े तो रोहित शर्मा पहले व्यक्ति थे जिन्होंने विराट को कंधे पर उठा लिया। यह मिलन ऐसा था मानों क्रिकेट दो महान हस्तियां सब कुछ भूलकर एक-दूसरे की मुरीद हो गई हैं।
विराट द किंग ऑफ क्रिकेट
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि यह कैसे हुआ। कहा कि ऐसा उनके साथ दो-तीन बार ही हुआ है कि गेंद खुद कनेक्ट हो रही थी। विराट ने इसे अपनी सबसे यादगार पारी मानी।