पाकिस्तान को तगड़ा झटका, तालिबान ने कश्मीर को बताया भारत का आंतरिक मुद्दा

तालिबान ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। तालिबान ने सोमवार को कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है। तालिबान ने कहा, कश्मीर के मुद्दे पर हम पाकिस्तान का साथ नहीं देंगे। इसके साथ ही तालिबान के इस बयान से सोशल मीडिया पर चल रहे वे तमाम कयास खत्म हो गए, जिनमें कहा जा रहा था कि कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में तालिबान पाकिस्तान का साथ देगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2020 3:00 PM IST

इस्लामाबाद. तालिबान ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। तालिबान ने सोमवार को कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है। तालिबान ने कहा, कश्मीर के मुद्दे पर हम पाकिस्तान का साथ नहीं देंगे। इसके साथ ही तालिबान के इस बयान से सोशल मीडिया पर चल रहे वे तमाम कयास खत्म हो गए, जिनमें कहा जा रहा था कि कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में तालिबान पाकिस्तान का साथ देगा। 

अफगानिस्तान में तालिबान के राजनीतिक मोर्चे इस्लामिक एमिरेट्स के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, कश्मीर में जारी पाकिस्तान प्रायोजित जिहाद में तालिबान के शामिल होने की खबरें गलत हैं। कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और तालिबान किसी भी देश के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देता। 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर चली रही थीं अफवाहें
इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आई थी। इसमें तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के हवाले से कहा गया था कि कश्मीर मुद्दा हल होने तक तालिबान भारत के साथ दोस्ती नहीं करेगा। साथ ही पोस्ट में कहा गया था कि तालिबान काबुल पर कब्जा करने के बाद कश्मीर को भी छीन लेगा। 

तालिबान ने दी सफाई
काबुल और दिल्ली के राजनायिकों के मुताबिक, भारत ने इन खबरों के बाद बैकचैनलों से इसकी पुष्टि की थी। इसके बाद तालिबान को अगले ही दिन स्पष्टीकरण देना पड़ा। भारत को बताया गया कि ये पोस्टें फर्जी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?