पाकिस्तान को तगड़ा झटका, तालिबान ने कश्मीर को बताया भारत का आंतरिक मुद्दा

तालिबान ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। तालिबान ने सोमवार को कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है। तालिबान ने कहा, कश्मीर के मुद्दे पर हम पाकिस्तान का साथ नहीं देंगे। इसके साथ ही तालिबान के इस बयान से सोशल मीडिया पर चल रहे वे तमाम कयास खत्म हो गए, जिनमें कहा जा रहा था कि कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में तालिबान पाकिस्तान का साथ देगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2020 3:00 PM IST

इस्लामाबाद. तालिबान ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। तालिबान ने सोमवार को कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है। तालिबान ने कहा, कश्मीर के मुद्दे पर हम पाकिस्तान का साथ नहीं देंगे। इसके साथ ही तालिबान के इस बयान से सोशल मीडिया पर चल रहे वे तमाम कयास खत्म हो गए, जिनमें कहा जा रहा था कि कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में तालिबान पाकिस्तान का साथ देगा। 

अफगानिस्तान में तालिबान के राजनीतिक मोर्चे इस्लामिक एमिरेट्स के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, कश्मीर में जारी पाकिस्तान प्रायोजित जिहाद में तालिबान के शामिल होने की खबरें गलत हैं। कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और तालिबान किसी भी देश के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देता। 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर चली रही थीं अफवाहें
इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आई थी। इसमें तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के हवाले से कहा गया था कि कश्मीर मुद्दा हल होने तक तालिबान भारत के साथ दोस्ती नहीं करेगा। साथ ही पोस्ट में कहा गया था कि तालिबान काबुल पर कब्जा करने के बाद कश्मीर को भी छीन लेगा। 

तालिबान ने दी सफाई
काबुल और दिल्ली के राजनायिकों के मुताबिक, भारत ने इन खबरों के बाद बैकचैनलों से इसकी पुष्टि की थी। इसके बाद तालिबान को अगले ही दिन स्पष्टीकरण देना पड़ा। भारत को बताया गया कि ये पोस्टें फर्जी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान