
बेंगलुरू। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं की जिंदगी नारकीय हो गई है लेकिन भारत में भी तालिबानी मानसिकता के लोग सिर उठाने लगे हैं। बेंगुलुरू शहर में बुर्का पहनी एक महिला के बाइक से लिफ्ट लेने पर कुछ कट्टरवादियों ने महिला और पुरूष संग मारपीट तो की ही, महिला को बाइक से उतार जबरिया एक ऑटो में घर भेजा। उसके चरित्र पर सवाल खड़े करने के साथ ही महिला के पति का नंबर साझा करने को मजबूर किया। हालांकि, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
उधर, सीएम बसवराज बोम्मई ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं से निपटने में सक्षम हैं। पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
यह है मामला
बैंगलोर में बीटीएम लेआउट पर काफी लोग काम करते हैं। यहीं महेश और एक महिला भी काम करती है। यहां भीड़ अधिक होने की वजह से देर रात तक काम चलता रहा। महिला के अकेले होने की वजह से यहां के अधिकारियों ने यहां काम करने वाले महेश नामक व्यक्ति को उसे सुरक्षित घर तक छोड़ने को कहा गया। बुर्का पहने महिला जैसे ही घर जाने के लिए बाइक पर बैठी, कुछ कुंठित मानसिकता के लोग वहां आ पहुंचे और महिला के गैर धर्म के युवक से लिफ्ट लेने पर मारपीट करने लगे।
कट्टरवादियों ने युवक की बाइक से जबरिया महिला को उतार दिया। दोनों के साथ मारपीट करने के साथ महिला को जबरिया एक ऑटो रिक्शा से घर भेजा। महिला की चरित्र पर सवाल उठाने के साथ उसके पति का नंबर भी साझा करने को मजबूर कर दिया। यही नहीं धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों ने महिला और युवक को धमकी दी और दुबारा ऐसा न करने के लिए चेताया।
पुलिस कमिश्नर ने दी आरोपियों के अरेस्ट होने की जानकारी
पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि बाइक सवार युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें:
शिक्षा के साथ बेघर को घर भी दे रहीं यह शिक्षिकाएं: छह साल में 150 से अधिक बेघरों का घर बनवाया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.