तालिबानी मानसिकता वाले धर्म के ठेकेदारों की गुंडई: बेंगलुरू में बुर्का पहनी महिला को बाइक से उतार मारपीट

पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि बाइक सवार युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 9:34 AM IST

बेंगलुरू। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं की जिंदगी नारकीय हो गई है लेकिन भारत में भी तालिबानी मानसिकता के लोग सिर उठाने लगे हैं। बेंगुलुरू शहर में बुर्का पहनी एक महिला के बाइक से लिफ्ट लेने पर कुछ कट्टरवादियों ने महिला और पुरूष संग मारपीट तो की ही, महिला को बाइक से उतार जबरिया एक ऑटो में घर भेजा। उसके चरित्र पर सवाल खड़े करने के साथ ही महिला के पति का नंबर साझा करने को मजबूर किया। हालांकि, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

उधर, सीएम बसवराज बोम्मई ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं से निपटने में सक्षम हैं। पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Latest Videos

यह है मामला

बैंगलोर में बीटीएम लेआउट पर काफी लोग काम करते हैं। यहीं महेश और एक महिला भी काम करती है। यहां भीड़ अधिक होने की वजह से देर रात तक काम चलता रहा। महिला के अकेले होने की वजह से यहां के अधिकारियों ने यहां काम करने वाले महेश नामक व्यक्ति को उसे सुरक्षित घर तक छोड़ने को कहा गया। बुर्का पहने महिला जैसे ही घर जाने के लिए बाइक पर बैठी, कुछ कुंठित मानसिकता के लोग वहां आ पहुंचे और महिला के गैर धर्म के युवक से लिफ्ट लेने पर मारपीट करने लगे।

कट्टरवादियों ने युवक की बाइक से जबरिया महिला को उतार दिया। दोनों के साथ मारपीट करने के साथ महिला को जबरिया एक ऑटो रिक्शा से घर भेजा। महिला की चरित्र पर सवाल उठाने के साथ उसके पति का नंबर भी साझा करने को मजबूर कर दिया।  यही नहीं धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों ने महिला और युवक को धमकी दी और दुबारा ऐसा न करने के लिए चेताया। 

पुलिस कमिश्नर ने दी आरोपियों के अरेस्ट होने की जानकारी

पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि बाइक सवार युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

शिक्षा के साथ बेघर को घर भी दे रहीं यह शिक्षिकाएं: छह साल में 150 से अधिक बेघरों का घर बनवाया

सिद्धू को anti-national कहने पर भड़के पंजाब के पूर्व DGP, कैप्टन पर ISI एजेंट के साथ 14 साल relationship में रहने का आरोप

पीएम मोदी को मिले नीरज चोपड़ा की जेवलिन, हॉकी टीम की स्टिक, राममंदिर-रूद्राक्ष सेंटर का मॉडल आपका हो सकता, करना होगा यह काम

CJI Ramana चिंता जताते हुए बोले-न्याय पालिका की कार्यशैली गुलामी से मुक्त नहीं हो सकी, जनता को होती है परेशानी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |