UN की महिलाओं को हिजाब पहनने का फरमान, तालिबान ने कहा- यहां काम करना है तो मानने होंगे नियम

तालिबान ने यूएन ऑफिस में काम करनेवाली महिलाओं को हिजाब पहनने का आदेश दिया है। इसके लिए कहा गया है कि तालिबान के एक कर्मचारी यूएन ऑफिस के बाहर तैनात रहेंगे, जो ये देखेंगे कि महिलाओं ने हिजाब पहना है या नहीं। 

rohan salodkar | Published : May 18, 2022 9:44 AM IST / Updated: May 18 2022, 03:32 PM IST

काबुलः तालिबान ने अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UN) की महिलाओं और कर्मचारियों को हिजाब (Hijab) पहनने का आदेश दिया है। एक खबर के अनुसार यह आदेश नैतिक गुण और किसी खतरे के अंदेशा से निपटने के लिए दिया गया था। मंत्रालय के तालिबान (Taliban) अधिकारियों के एक समूह ने यूएन के एक बयान में संकेत दिया है कि महिला कर्मचारियों जब काम करने के लिए रिपोर्ट करें, उस वक्त ध्यान दिया जाए कि वे हिजाब पहनी हैं या नहीं। बयान के अनुसार मंत्रालय के कर्मचारी यूएन ऑफिस के बाहर भी खड़े रहेंगे। ताकि यह जांच किया जा सके कि महिलाओं ने हिजाब पहना है या नहीं।

हिजाब पहनने का निर्देश
तालिबानी अधिकारियों के बयान में कहा गया कि यूएन कार्यालय की किसी महिला कर्मचारी को हिजाब के बिना देखा जाता है, तो वे उन्हें आग्रह करते हुए समझाएंगे कि हिजाब को बाहर निकलने पर पहना जाता है। इसके अलावा मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र भवन के बाहर एक बैनर भी लगाया है, जिसमें यह लिखा है कि महिलाओं को हिजाब पहनना जरूरी है। बुर्का पहनने के फायदे को भी उसमें बताया गया है। मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही यह आदेश दिया है. आदेश के अनुसार कहा गया है कि चदारी या बुर्का भी महिला पहन सकती हैं। 

Latest Videos

तालिबान ने दिया हिजाब का उदाहरण
तालिबान का कहना है कि महिलाओं के कपड़े के लिए नया नियम एक सलाह की तरह है। इसमें अगर अफगानिस्तान की महिला भी यूएन में काम करती है, तो सारे नियम मानने होंगे। यूएन में काम करनेवाली महिलाओं के लिए इस नियम को अनिवार्य कर दिया गया है। तालिबान प्रतिबंधों के बावजूद बीएआरआर ने यूएन को यह बताने को कहा कि साथ काम कर रहे सहयोगियों से महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी। बीएआरआर ने बिलबोर्ड की एक तस्वीर साझा की, जिसमें हिजाब के उदाहरण शामिल है, जैसे कि एक काले रंग का स्तर डाला हुआ नकाब और नीला बुर्का (चदारी) को भी दिखाया गया है।

इस्लाम में हिजाब पहनने का नियम
इस्लाम में हिजाब पहनने को लेकर एक विधिशास्त्री ने बताया कि इस्लाम की पाक किताब कुरान और हदीस में कहा गया है कि मुस्लिम महिलाओं को बुरी नजरों से बचना है। महिलाओं को सीधे किसी पुरुष को देखने पर मनाही है। सिर के बाल को ढंकना भी जरूरी बताया गया है। वहीं यह भी कहा गया है कि अगर महिलाओं को कोई समस्या आती है, तो उसके लिए एक दुपट्टा भी बाल ढंकने के लिए काफी है। लेकिन बाल पूरी तरह से और अच्छी तरह से ढंका हो।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!