तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के रिश्तेदारों व करीबियों के ठिकानों पर आइटी रेड, बीबीएमपी के अधिकारी के घर पर लोकायुक्त रेड

Published : Apr 25, 2023, 03:51 AM IST
dmk office

सार

बीजेपी नेता अन्नामलाई ने डीएमके प्रमुख के परिवारीजन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए डीएमके फाइल्स नाम से एक आरोपों की सीरीज रिलीज की है।

Income tax raid in Tamil Nadu: तमिलनाडु सरकार और डीएमके के करीबी एक प्राइवेट फर्म जी स्क्वायर रियलटर्स के 50 से अधिक ठिकानों पर आईटी रेड हुआ है। यह कार्रवाई तमिलनाडु बीजेपी के अन्नामलाई के आरोपों के बाद शुरू हुई। दरअसल, बीजेपी नेता अन्नामलाई ने डीएमके प्रमुख के परिवारीजन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए डीएमके फाइल्स नाम से एक आरोपों की सीरीज रिलीज की है।

स्टालिन के दामाद सबरीसन के ऑडिटर के आवास पर भी रेड

आयकर अधिकारियों ने स्टालिन के दामाद सबरीसन के ऑडिटर के आवास पर भी छापे मार रहे हैं। इन लोगों ने मुख्यमंत्री के दामाद के ऑडिटर के आवास की तलाशी के बाद पूछताछ भी की है। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कुछ दिनों पहले 'डीएमके फाइलों' का खुलासा किया था। इसमेंआरोप लगाया गया था कि स्टालिन के बेटे और वर्तमान मंत्री उदयनिधि स्टालिन और उनके दामाद सबरीसन ने अपनी आय के मान्यता प्राप्त स्रोतों से कहीं अधिक कमाई की है। ऐसे आरोप थे कि जब स्टालिन अपने पिता करुणानिधि के मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री थे तो जी-स्क्वायर को काफी फायदा पहुंचाया गया। सरकार की ओर से इस प्राइवेट फर्म को खुला संरक्षण मिला हुआ था। अन्नामलाई ने दावा किया है कि धन का हेरफेर न केवल स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार में किया गया है बल्कि एम.करुणानिधि के कार्यकाल में भी किया गया है।

इनके ठिकानों पर भी रेड

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के करीबी विधायक एमके मोहन के घर पर भी आयकर विभाग ने रेड किया। मुख्यमंत्री से संबंध होने के संदेह में एक एक रियल एस्टेट कॉरपोरेशन के ऑफिसों पर भी छापेमारी की गई है। आयकर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दामाद के चचेरे भाई प्रवीण के ऑफिसों और घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा अधिकारियों ने शनमुगराज के आवास की भी तलाशी ली है जो सबरीसन के ऑडिटर हैं।

कर्नाटक लोकायुक्त ने की बीबीएमपी अधिकारी के घर पर भी छापेमारी

कर्नाटक लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति की सार्वजनिक शिकायत मिलने के बाद सोमवार को बेंगलुरु में बीबीएमपी के अधिकारी के यहां रेड मारा है। बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट में बीबीएमपी अधिकारी गंगाधरैया के घर पर 15 से अधिक अधिकारियों ने छापा मारा। बीबीएमपी में टाउन प्लानिंग के सहायक निदेशक (एडीटीपी) गंगाधरैया के खिलाफ कार्रवाई का नेतृत्व एक पुलिस अधीक्षक (एसपी), दो पुलिस उपाधीक्षक और एक निरीक्षक कर रहे थे।

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग