
विल्लुपुरम। तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के मेलपाडी में स्थित द्रौपदी अम्मन मंदिर (Droupadi Amman Temple) को प्रशासन ने बुधवार को सील कर दिया है। यहां भक्तों की लड़ाई के चलते भगवान को ताले में बंद कर दिया गया। मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर विवाद चल रहा था, जिस वजह से यह फैसला लिया गया।
अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के डर यह कार्रवाई की है। यहां प्रमुख जाति और दलितों के बीच मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद है। इस साल अप्रैल में दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोक दिए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया था।
जिला प्रशासन के अधिकारी बातचीत से नहीं करा पाए समस्या का समाधान
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दलितों और प्रमुख जाति के लोगों से बातचीत कर मामले का हल कराने की कोशिश की, लेकिन गतिरोध दूर नहीं हुआ। इस मंदिर का मैनेजमेंट हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग द्वारा किया जाता है।
मंदिर में दलित के प्रवेश को रोका गया तो शुरू हुआ विवाद
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अप्रैल में दलित समाज के एक व्यक्ति ने मंदिर में प्रवेश किया था। प्रमुख जाति के लोगों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद उन्होंने दलितों को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद से दलित समाज और प्रमुख जाति के समाज के बीच विवाद है। इस मामले में चार केस दर्ज हुए हैं। इसलिए, कानून व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं हो इसके लिए अधिकारियों ने मंदिर को सील कर दिया है।
अप्रिय स्थिति रोकने के लिए पुलिस बल तैनात
किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बीच विल्लुपुरम के सांसद डी रविकुमार ने सोमवार को जिला कलेक्टर सी पलानी को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि सभी भक्तों को बिना किसी जाति के पक्षपात के मंदिर के अंदर जाने दिया जाए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.