Tamil Nadu में भारी बारिश से 3 लोगों की मौत, Chennai में जनजीवन अस्त व्यस्त, माउंट रोड पर ट्रैफिक जाम

तमिलनाडु में गुरुवार को हुई भारी बारिश से राज्य की स्थिति बिगड़ गई है। तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। बारिश के चलते चेन्नई में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 6:13 PM IST / Updated: Dec 30 2021, 11:44 PM IST

चेन्नई। तमिलनाडु में गुरुवार को हुई भारी बारिश (Heavy Rainfall ) से राज्य की स्थिति बिगड़ गई है। तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। बारिश के चलते चेन्नई (Chennai) में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। माउंट रोड पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है। कई किलोमीटर लंबे जाम में हजारों गाड़ियां फंस गईं है। बारिश के चलते लोग दुकानों और दफ्तरों में फंस गए हैं। चेन्नई मेट्रो ने लोगों के सुरक्षित घर पहुंचने के लिए अपनी सेवा एक घंटे बढ़ाकर रात 12 बजे तक कर दी है। 

भारी बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। राज्य सरकार के अनुसार, चेन्नई और कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चिंगलपेट के आसपास के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ग्रेटर चेन्नई के निगम आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी ने कहा है कि चेन्नई में पेड़ गिरने के 27 मामले सामने आए हैं। शहर में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव को दूर करने के लिए 145 से अधिक पंप चल रहे हैं। राज्य राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Latest Videos

अगले तीन दिनों तक तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना
बता दें कि गुरुवार को 17 सेमी से अधिक बारिश ने चेन्नई में बाढ़ ला दी है। तटों के साथ चक्रवाती तूफान के बाद आई तेज बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी बारिश के बीच मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने देर रात भारी बारिश और अगले दिन यानी शुक्रवार को मध्यम बारिश की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के इलाकों में भारी से भारी बारिश की संभावना है।

 

ये भी पढ़ें
 

Mumbai पर फिर हमले का खतरा, छुट्टी पर गए सभी पुलिसवालों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल

कर्नाटक के मंत्री ने कहा- मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करेंगे, कांग्रेस बोली- RSS को सौंपना चाहते हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल