
चेन्नई। भारत में पानीपुरी सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले स्ट्रीट फूड में से एक है। दिल्ली, पटना या चेन्नई, हर शहर में आप पानीपुरी के ठेले के पास लोगों की भीड़ देख सकते हैं। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि इनकी कमाई अधिक नहीं होती, लेकिन तमिलनाडु के एक पानीपुरी वाले ने अपनी आमदनी से सोशल मीडिया पर लोगों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, ऑनलाइन पेमेंट ने इसकी कमाई का राज खोल दिया। नतीजा यह हुआ कि इनकम टैक्स की नोटिस आ गई।
हाल ही में तमिलनाडु के इस पानीपुरी वाले को ऑनलाइन पेमेंट के जरिए 40 लाख रुपए आमदनी करने के चलते GST नोटिस मिला है। इस घटना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बहस छेड़ दी है।
स्ट्रीट फूड विक्रेता पारंपरिक रूप से अनौपचारिक क्षेत्र में आते हैं। इसलिए उनके छोटे पैमाने के व्यवसाय के कारण उन्हें आमतौर पर टैक्स भुगतान करने से छूट दी गई है। हालांकि, रेजरपे और फोनपे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म का इस्तेमाल बढ़ने से अब ऐसे कई विक्रेता जांच के दायरे में हैं। तमिलनाडु का एक पानीपुरी बेचनेवाला इसका अच्छा उदाहरण है। इसने एक साल में ऑनलाइन पेमेंट के जरिए 40 लाख रुपए प्राप्त किए थे। ऑफलाइन मोड में कितनी आमदनी हुई इसका तो हिसाब ही नहीं है। इसके चलते उसे GST नोटिस मिला है।
यह भी पढ़ें- माता-पिता की सहमति बिना न खुलेंगे बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट, होंगे ये बदलाव
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह नोटिस तमिलनाडु वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम और केंद्रीय जीएसटी अधिनियम की धारा 70 के तहत 17 दिसंबर 2024 की तारीख का है। नोटिस में पिछले तीन साल में किए गए लेन-देन पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। खासकर 2023-24 के दौरान हुई बड़ी कमाई पर ध्यान दिया गया है।
यह जीएसटी नोटिस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस स्थिति से हैरान और खुश हैं। कुछ ने तो यहां तक कहा कि वे अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर सड़कों पर पानीपुरी बेचने को तैयार हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.