शराब पीने वाले होश में आएं, जरूरी नहीं कि आपने ब्रांड के नाम पर जो बोतल खरीदी है, वो असली हो

Published : Jul 08, 2022, 06:58 AM ISTUpdated : Jul 08, 2022, 07:01 AM IST
शराब पीने वाले होश में आएं, जरूरी नहीं कि आपने ब्रांड के नाम पर जो बोतल खरीदी है, वो असली हो

सार

नकली शराब का बिजनेस भारत में हर राज्य में है। नकली शराब माफिया बोतलों में नकली शराब भरकर उस पर असली ब्रांड का लेबल चिपका देते हैं। तमिलनाडु पुलिस ने शिवगंगा ज़िले के मदमपट्टी के पास 3 लोगों को गिरफ्तार करके एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। 

शिवगंगा. भारत में नकली शराब( fake liquor) के बिजनेस काफी बड़ा है। अगर आपको लगता है कि हर जिस बोतल को आप खरीदकर लाए हैं, वो असली ब्रांड है, तो इसकी गारंटी नहीं। देशभर में नकली शराब का कारोबार हो रहा है। उदाहरण के तौर पर तमिलनाडु पुलिस ने शिवगंगा ज़िले के मदमपट्टी के पास 3 लोगों को गिरफ्तार करके  एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लोकप्रिय शराब ब्रांडों के नाम की नकली स्टिकर वाली 2,000 से अधिक खाली शराब की बोतलें और शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन को जब्त किया।

केमिकल से बनती है नकली शराब
दिल्ली का उदाहरण देखिए। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़  किया था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नॉर्थ ईस्ट के मुताबिक, पुलिस की एक टीम न्यू उस्मानपुर इलाके में गश्त पर थी। उस समय ओल्ड गढ़ी मेंदु गांव में मस्जिद के पास शराब जैसी दुर्गंध आई। पड़ताल करने पर नकली शराब की फैक्ट्री का पता चला। यहां एक घर से लगभग 220 लीटर अवैध शराब से भरा एक प्लास्टिक ड्रम, 50 सीलबंद शराब की क्वार्टर बॉटल्स और दो प्लास्टिक कंटेनर 64 किलोग्राम केमिकल  बरामद किया गया था।

यह भी जानें
शराब के मार्केट पर रिसर्च करने वाली संस्था यूरोमेंटल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 वर्षों में शराब का बिजनेस डबल हो चुका है। अब 20 से 25 वर्ष तक के युवाओें को भी व्हिस्की और वोदका भाने लगी है। कोरोनाकाल के बाद पंजाब में पीने का जो शौक चला, उसने प्रति व्यक्ति 7.9 लीटर तक पी ली थी। यानी पंजाब में भारत में दूसरे नंबर का राज्य था यह।

असली-नकली शराब ऐसे पहचानें
दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट ने असली-नकली शराब की पहचान के लिए एक व्यवस्था की है। हर शराब की बोतल पर बार कोड लिखा होता है। इसमें एक खास नंबर होता है। इसके जरिये आप असली-नकली शराब का पता कर सकते हैं। इसके लिए delhiexcise.gov.in/portal/liqorsalecheck पर क्लिक करें।

ऐसे बना लेते हैं नकली शराब
नकली शराब कारोबारी स्प्रिट में गर्म पानी मिलाते हैं। फिर उसे 2-3 घंटे तक ठंडा करने के लिए छोड़ देते हैं। इसके बाद गेरू कलर मिलाकर बोतलों में पैक करके ब्रांड कंपनियों के लेबल चिपका देते हैं। इनमें फेक होलोग्राम का भी इस्तेमाल करते हैं।

pic.twitter.com/rXLBDCeWv9

यह भी पढ़ें
मिलावटी शहद से रहे बचकर, इस तरह करें प्योर हनी की जांच
वाइफ स्वैपिंग के बाद स्विंगिंग पार्टनर! पति-पत्नी के रिश्ते का घिनौना सच जान रह जाएंगे हैरान

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते