तमिलनाडु में भीषण एक्सीडेंट: दो बसों के आमने-सामने टक्कर से चार की मौत, 70 घायल

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अहेतुक सहायता का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Cuddalore Bus Accident: तमिलनाडु में भीषण रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की जान चली गई है। यह दुर्घटना दो बसों के आमने-सामने की टक्कर से हुई। इस एक्सीडेंट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 70 लोग घायल हैं। घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की है। एक्सीडेंट की जानकारी होने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अहेतुक सहायता का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस का टायर फटने से यह एक्सीडेंट हुआ।

नेल्लीकुप्पम के पास हुई दुर्घटना

Latest Videos

कुड्डालोर जिले में दो निजी बसें कुड्डालोर और पन्रुति के बीच चलती हैं। सोमवार को दोनों बसें विपरीत दिशा में आ रही थीं। नेल्लीकुप्पम के पास पट्टामबक्कम में दोनों बसें अनियंत्रित होकर आमने-सामने से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक निजी बस के अगले पहिए का टायर अचानक से फट गया। इसके बाद वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बस से भिड़ंत हो गया। जोरदार टक्कर होने से दोनों बसों में बैठे यात्रियों को काफी गंभीर चोटें आई है। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। एंबुलेंस के आने से स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

राज्य सरकार ने मृतक परिवारों को अहेतुक सहायता

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की अहेतुक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही इलाज कराने वाले घायलों के लिए पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद