
Cuddalore Bus Accident: तमिलनाडु में भीषण रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की जान चली गई है। यह दुर्घटना दो बसों के आमने-सामने की टक्कर से हुई। इस एक्सीडेंट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 70 लोग घायल हैं। घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की है। एक्सीडेंट की जानकारी होने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अहेतुक सहायता का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस का टायर फटने से यह एक्सीडेंट हुआ।
नेल्लीकुप्पम के पास हुई दुर्घटना
कुड्डालोर जिले में दो निजी बसें कुड्डालोर और पन्रुति के बीच चलती हैं। सोमवार को दोनों बसें विपरीत दिशा में आ रही थीं। नेल्लीकुप्पम के पास पट्टामबक्कम में दोनों बसें अनियंत्रित होकर आमने-सामने से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक निजी बस के अगले पहिए का टायर अचानक से फट गया। इसके बाद वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बस से भिड़ंत हो गया। जोरदार टक्कर होने से दोनों बसों में बैठे यात्रियों को काफी गंभीर चोटें आई है। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। एंबुलेंस के आने से स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
राज्य सरकार ने मृतक परिवारों को अहेतुक सहायता
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की अहेतुक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही इलाज कराने वाले घायलों के लिए पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.