तमिलनाडु के सलेम-कोयंबटूर NH पर ट्रक में धंसी मिनी VAN, एक ही फैमिली के 6 लोगों की मौत

तमिलनाडु में सलेम-कोयंबटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 सितंबर को तड़के एक मिनीवैन के ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार वैन उसमें पीछे से जा धंसी।

 

Amitabh Budholiya | Published : Sep 6, 2023 6:05 AM IST / Updated: Sep 06 2023, 11:49 AM IST

सलेम. सलेम-कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांकरी के पास चिन्नगौंडनूर फोर रोड जंक्शन पर एक ओमनी वैन सड़क किनारे खड़ी लॉरी में पीछे से जा धंसी। इस भीषण हादसे में एक साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा 6 सितंबर को तड़के हुआ।

तमिलनाडु के सेलम-कोच्चि NH पर भीषण हादसा, 6 की मौत

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान सेल्वराज, अरुमुघम (48), उनकी पत्नी मंजुला (43), पलानीस्वामी (47), उनकी पत्नी पप्पाथी (43) और पोती संजना (1) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल प्रिया और विक्की का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इन्हें सलेम के मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी शवों को सांकरी के सरकारी अस्पताल में भेजा गया।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना रात 2.30 बजे की है, जब वैन सलेम से पेरुंदुरई की ओर जा रही थी। हादसे में वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सांकरी डीएसपी राजा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की।

सलेम पुलिस ने बताया कि पलानीस्वामी और पप्पाथी की बेटी आर. प्रिया (22) की शादी सेलम के राजादुराई से हुई थी। हालांकि कपल अब अलग हो गया था। प्रिया के माता-पिता, रिश्तेदार अरुमुघम, उनकी पत्नी मंजुला और परिवार के एक सदस्य सेल्वराज के साथ राजादुराई जाकर प्रिया और उनकी बेटी संजना को वापस घर लेकर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

तमिलनाडु सलेम रोड एक्सीडेंट वायरल हुआ सीसीटीवी

हादसे का एक CCTV भी वायरल हुआ है। इसमें तेज रफ्तार वैन ट्रक में पीछे से धंसकर बुरी तरह से पिचकते देखी गई। घटना के बाद वहां से ट्रक और कुछ गाड़ियां गुजरते देखी गईं, मगर किसी ने रुककर मदद नहीं की। बाद में किसी ने पुलिस को खबर दी, तब वो मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। सड़क किनारे वाहन खड़े करने की सख्त मनाही के बावजूद इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ज्यादातर सड़क हादसे इसी वजह से होते हैं।

 

यह भी पढ़ें

Meerut Viral News: ठेले पर बेटे की लाश लेकर रोते हुए भटकती रही मां

Bikru Case: क्यों मीडिया की सुर्खियों में आया गैंगस्टर विकास दुबे का नाम?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया