
मदुरै। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के डिंडीगुल जिले (Dindigul district) में तेज रफ्तार में एक व्यक्ति की जान चली गई तो कई अन्य घायल हो गए। इस दिल दहला देने वाले हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति फुटबाल की तरह छिटक कर हाइवोल्टेज तार (high voltage wire) पर जा लटका और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ऐसे हुई घटना
सोमवार को डिंडीगुल जिला के निलकोट्टई (Nilakkottai) के शिवा मेदु (Shiva Medu) के पास भीषण कार-बाइक हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार और बाइक दोनों की रफ्तार बेहद तेज थी जिसकी वजह से अनियंत्रित हो गए। दरअसल, एक तरफ से एक बाइक आ रही थी तो दूसरी तरफ से एक कार। बाइक पर दो लोग सवार थे। तेज गति से होने की वजह से दोनों तरफ के ड्राइवर अपना नियंत्रण अपनी-अपनी गाड़ियों पर नहीं रख सके और भीषण टक्कर हो गई।
हादसा दे रहा तेज गति की गवाही
इस हादसे में गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बाइक पर सवार एक व्यक्ति उछल कर पास के हाईवोल्टेज तार पर जा लटका। बाइक और कार दोनों के अन्य सवार बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से तार पर टंगे व्यक्ति का शव उतारा गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। बाइक सवार दोनों मदुरै (Madurai) के रहने वाले थे। जबकि कार शिवगंगई (Shivagangai) की बताई जा रही है।
देखिए कैसे बाइक सवार देखते ही देखते उछलकर हाई वोल्टेज तार पर जा लटका...
"
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.