Corona Virus: देश में 108.47 Cr वैक्सीन लगाई गईं, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु टॉप-3 संक्रमित राज्य

देश में राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण(nationwide covid vaccination) के तहत अब तक 108.47 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं, केरल में अभी भी 7000 के अधिक केस मिल रहे हैं।

नई दिल्ली. देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में एक Good News है कि देश में राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण (nationwide covid vaccination) के तहत अब तक 108.47 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में केस कम नहीं हो रहे हैं।

ये है तीन राज्यों का हाल
देश में पिछले 24 घंटे में 12900 के आसपास केस मिले हैं। इनमें से 7100 के करीब केरल, महाराष्ट्र में 1172 से अधिक, जबकि तमिलनाडु में 1000 से अधिक नए केस मिले हैं। देश में इस समय 1.52 लाख एक्टिव केस हैं। इनमें से केरल में 79 हजार, महाराष्ट्र में 16000 और तमिलनाडु में 11400 से अधिक एक्टिव केस हैं।

Latest Videos

अब जानें वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 23,84,096 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 8 नवंबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 108.47 करोड़ (1,08,47,23,042) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,09,98,126 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

यह है देश में कोरोना का हाल...
पिछले 24 घंटों में 13,204 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,37,63,104 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.24% है। पिछले 134 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वर्तमान में एक्टिव केस पिछले 262 दिनों में सबसे कम हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.42 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में जाचें
देशभर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 8,70,058 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 61.60 करोड़ (61,60,71,949) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.26 प्रतिशत है जो पिछले 45 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.32 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 35 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 70 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास 116 करोड़ टीके उपब्ध
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 116 करोड़ से अधिक (1,16,59,92,955) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 15.6 करोड़ से अधिक (15,60,08,496) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी जानें
कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें। केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान कर रही है।
 

यह भी पढ़ें
Aryan Khan Drug Case: अवैध वसूली की जांच करने NCB के DDG Gyaneshwar Singh फिर पहुंचे मुंबई
demonetisation anniversary: एक आइडिया; जिसने बदल दी लोगों की जिंदगी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है 'नोटबंदी'
India China dispute: एंटनी का वीडियो tweet करके किरण रिजिजू बोले-ये जानबूझकर भारतीय सेना पर विश्वास नहीं करते
Heavy Rain: 2015 के बाद चेन्नई में ऐसे बरसे तूफानी मेघ; अगले 4 दिन फिर से Alert, देखें कुछ तस्वीरें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल