
Goods Train Fire: तमिलनाडु के तिरूवल्लूर में रविवार सुबह डीजल से भरी एक मालगाड़ी में आग लग गई। आग पहले 5 बोगियों में लगी और जल्द ही फैल गई। 52 डिब्बे की मालगाड़ी थी। आग लगने से 18 बोगियां जल गईं। 40 बोगियों को जलती ट्रेन से काटकर अलग किया गया और उन्हें बचा लिया गया।
आग लगने से रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा है। यह भयानक हादसा उस समय हुआ जब डीजल से भरी एक मालगाड़ी में अचानक आग लगई और कई बोगियों में फैल गई। प्लेटफार्म पर आग की ऊंची लपटे उठने लगीं। मालगाड़ी में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। डीजल से भरी गाड़ी में लगी ये आग इतनी भयंकर थी कि तेज लपटों के साथ पूरे आसमान में धुएं के काले बादल छा गए।
अच्छी बात ये रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी किसी इंसान की जान नहीं गई। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक ट्रेन की बोगियों को हुए नुकसान के अलावा दूसरे नुकसान की जानकारी नहीं है। आग की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग और रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई। कई घंटों के प्रयास के बाद आग बुझा ली गई। हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। वीडियो वायरल रिपोर्टं के मुताबिक जिन बोगियों में आग लगी है उनमें डीजल भरा था। ऐसे में आग लगते ही डीजल भी जलने लगी। इसी वजह से आग बुझाना काफी मुश्किल हो गया था। आग एक-एक करके कई बोगियों में फैल गई थी।
यह भी पढ़ें: 80% मतदाता हुए अपडेट! बिहार में वोटर लिस्ट अभियान रफ्तार पर, कोर्ट की नजरें भी टिकीं
वहां फायर विभाग का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया। डीजल में आग लगने की वजह से इसे बुझाना चुनौती बन गया था। ऐसे में कई अन्य टीमें भी मौके के लिए रवाना करना पड़ा। इस घटना का असर चेन्नई की तरफ जाने वाले रेलवे रूट पर भी हुआ है। रेलवे ने चेन्नई की तरफ आने-जाने वाली ट्रेनें भी रोक दी हैं। दक्षिण रेलवे ने 8 ट्रेनें रद कर दी हैं और 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।