Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब किए जाने पर बोले टाटा संस के चेयरमैन- व्यक्तिगत पीड़ा का है मामला

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब किए जाने की घटना पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि यह मामला उनके और उनके सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है। 

नई दिल्ली। 26 नवबंर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त पुरुष पैसेंजर द्वारा वृद्ध महिला यात्री पर पेशाब किए जाने का मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है। इस घटना के दस दिन बाद पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में भी एक पैसेंजर ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था।

फ्लाइट में हुई पेशाब किए जाने की घटनाओं से एयर इंडिया की ब्रांड इमेज को नुकसान हुआ है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि यह मामला उनके और उनके सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है। एयर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी। जिस तरह इस स्थिति से निपटा जाना चाहिए हम वैसा करने में विफल रहे। टाटा समूह और एयर इंडिया अपने यात्रियों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरे विश्वास के साथ खड़े हैं। इस तरह की घटना फिर से नहीं हो इसके लिए हम हर प्रक्रिया की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हम उपाय करेंगे। 

Latest Videos

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 102 में हुई थी घटना
बता दें कि घटना 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 102 में हुई थी। शराब के नशे में धुत्त शंकर मिश्रा नाम के यात्री ने केबिन की लाइट बंद होने पर सत्तर साल की एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। महिला ने टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि केबिन क्रू ने घटना के वक्त उनके साथ बेहद असंवेदनशील रवैया अपनाया था। 

यह भी पढ़ें- ब्राजील: पूर्व प्रेसिडेंट बोलसोनारो के समर्थकों ने राष्ट्रपति महल में की तोड़फोड़, PM मोदी ने जताई चिंता

जेल में बंद है आरोपी शंकर मिश्रा
महिला द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी शंकर मिश्रा कई दिनों तक मुंबई और बेंगलुरु में अपने ठिकाने बदलता रहा। आखिरकार दिल्ली पुलिस उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार करने में कामयाब रही। वह 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में बंद है। एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिन के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाया है। एयर इंडिया द्वारा जांच की जा रही है कि क्या चालक दल द्वारा स्थिति संभालने में चूक हुई थी।

यह भी पढ़ें- गुस्से में दौड़ते 300 सांडों को काबू करने उतरे 500 लोग, 2000 साल पुराने खतरनाक खेल 'जल्लीकट्टू' की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय