कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टाटा ने दिखाई दरियादिली, संकट से निपटने के लिए 1500 करोड़ रु देने का ऐलान

कोरोना का कहर दुनिया के 199 देशों पर है। अब तक इस महामारी ने 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान लील ली है। भारत में भी इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में तमाम उद्योगपति सेलिब्रिटी और नेता खुलकर आर्थिक मदद करने के लिए सामने आए हैं।

नई दिल्ली. कोरोना का कहर दुनिया के 199 देशों पर है। अब तक इस महामारी ने 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान लील ली है। भारत में भी इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में तमाम उद्योगपति सेलिब्रिटी और नेता खुलकर आर्थिक मदद करने के लिए सामने आए हैं। इसी क्रम में टाटा ट्रस्ट ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। टाटा ट्रस्ट कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में 1500 करोड़ रुपए देगा। पहले रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया, इसके कुछ घंटे बाद ही टाटा सन्स की ओर से 1000 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया। 

टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा ने यह जानकारी खुद ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, COVID 19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है जिसका हम सब बहादुरी से सामना करेंगे। टाटा ट्रस्ट्स और टाटा समूह की कंपनियां देश की जरूरतों को पूरा कर ही आगे बढ़ी हैं। यह वक्त पिछले समयों से ज्यादा कठिन है। इसके साथ उन्होंने एक लेटर भी जारी किया। 

Latest Videos

इन चीजों के लिए  500 करोड़ रुपए देगी टाटा ट्रस्ट 
- फ्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रोटेक्टिव उपकरण
- बढ़ते मामलों के लिए रेस्पिरेटरी सिस्टम
- टेस्टिंग किट
- संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था 
- स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग

 


महामारी को मात देने में लगे लोगों का सम्मान करते हैं
रतन टाटा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि टाटा ट्रस्ट महामारी का सामना कर दूसरों की मदद कर रहे लोगों का सम्मान करता है।

 

 

किसी ने कोरोना से लड़ने के लिए 100 करोड़ दिए, तो किसी ने पूरे साल की सैलरी की नाम, ये हैं असली वॉरियर्स

 

भारत में क्या है स्थिति?
भारत में कोरोना के 900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 22 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के ज्यादातर राज्य इसकी चपेट में हैं। शनिवार को कोरोना के चलते केरल में पहली मौत हुई। 30 जनवरी को केरल में ही कोरोना का पहला सामने आया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts