पहली बार बहुराष्ट्रीय युद्ध अभ्यास में दम दिखाएगा Tejas, अमेरिका-इंग्लैंड के लड़ाकू विमानों से करेगा मुकाबला

पहली बार, भारत का घरेलू हल्का लड़ाकू विमान तेजस ब्रिटेन के वाडिंगटन में एक बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास 'कोबरा वारियर' में भाग लेगा। यह 6 मार्च से शुरू होने वाला है।
 

नई दिल्ली। पहली बार भारत का घरेलू हल्का लड़ाकू विमान तेजस (Tejas) ब्रिटेन के वाडिंगटन में एक बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास 'कोबरा वारियर' (Cobra Warrior) में भाग लेगा। यह 6 मार्च से शुरू होने वाला है। अब तक एलसीए तेजस कई एयर शो में भाग लेता रहा है। यह पहली बार होगा जब पांच एलसीए तेजस आगामी बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास में अपनी युद्ध क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

तेजस अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, सऊदी अरब, इजराइल और बेल्जियम के लड़ाकू विमानों के साथ युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेगा। इस दौरान तेजस का मुकाबला अमेरिका और ब्रिटेन की वायु सेना में शामिल ताकतवर लड़ाकू विमानों से होगा। इस युद्ध अभ्यास में कई देशों से युद्ध कौशल सीखने का मौका मिलेगा। युद्ध अभ्यास 27 मार्च तक चलेगा। इसमें शामिल सभी देश अपनी युद्ध क्षमता बढ़ाने और दोस्ती के बंधन बनाने के लिए आपस में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे। 

Latest Videos

इस अभ्यास से एयरक्रू और उनके सहायक तत्वों को भी रणनीतिक कौशल मिलेगा, जिससे वे लड़ाकू विमानों के अभियान के दौरान मिल-जुलकर बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर आशीष मोघे ने कहा कि यह एलसीए तेजस के लिए अपनी गतिशीलता और परिचालन क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच होगा।

यह भी पढ़ें- 3 मार्च तक ED की कस्टडी में रहेंगे Nawab Malik, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध के लगे हैं आरोप

सिंगापुर एयर शो से लौटा था तेजस
हवाई अभ्यास के लिए तेजस के साथ ट्रांसपोर्ट विमान सी-17 भी गया है। इस विमान का इस्तेमाल वायु सेना के साजो-सामान और टीम को ले जाने के लिए किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेजस सिंगापुर एयर शो से लौटा था। जहां दर्शक इसके प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए थे। वर्तमान में भारतीय वायु सेना के पास LCA तेजस के दो स्क्वाड्रन हैं।

एक इंजन वाला विमान है तेजस
एलसीए तेजस सिंगल इंजन वाला, अत्यधिक फुर्तीला, हल्का और मल्टी रोल सुपरसोनिक फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसे हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई हमलों के लिए टोही और एंटी-शिप अटैक जैसी भूमिकाओं के लिए डिजाइन किया गया है। GE F404-GE-IN20 इंजन ऑपरेटेड LCA तेजस 3.5 टन का पेलोड ले जा सकता है। तेजस ने 2016 में बहरीन इंटरनेशनल एयर शो, 2019 में मलेशिया में लैंगकॉवी इंटरनेशनल मैरीटाइम एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी, 2021 में दुबई एयर शो में भाग लिया था। सभी देशों में तेजस ने अपने कौशल का शानदार जलवा दिखाया था।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 36 घंटे से ब्लैकआउट, हड़ताल पर गए बिजलीकर्मी तो सेना ने संभाले पावर ग्रिड, बहाल होने लगी आपूर्ति 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'