राहुल गांधी ने गुरुवार को जयशंकर भूपालपल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केसीआर और उनका परिवार कालेश्वरम परियोजना को अपने एटीएम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
जयशंकर भूपालपल्ली (तेलंगाना)। तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) के लिए राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रचार किया। उन्होंने जयशंकर भूपालपल्ली में सभा के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केसीआर तेलंगाना के लोगों को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर और उनका परिवार कालेश्वरम परियोजना को अपने एटीएम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। अंबतपल्ली गांव में 'महिला सदासु' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना में तेलंगाना के लोगों से 1 लाख करोड़ रुपए चुराए गए। इस प्रोजेक्ट से राज्य के लोगों को फायदा नहीं हुआ। हमारे कार्यकर्ता सही हैं कि "कालेश्वरम परियोजना बीआरएस का एटीएम है। यह केसीआर और उनके परिवार का एटीएम है।"
राहुल गांधी ने कहा, "इस एटीएम को चलाने के लिए तेलंगाना के सारे परिवार 31 हजार 500 रुपए हर साल 2040 तक देंगे।" उन्होंने कहा, "महिलाएं यहां आईं हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम आपके लिए क्या करने जा रहे हैं। आप तेलंगाना के भविष्य की देखभाल करती हैं, बच्चों की देखभाल करती हैं। आपके मुख्यमंत्री ने जनता से जो चोरी किया है उसकी सबसे बड़ी चोट महिलाओं को लगी है। कांग्रेस ने फैसला किया है कि जितना पैसा सीएम ने यहां की जनता से चोरी किया है उतना ही पैसा हम तेलंगाना की जनता के बैंक अकाउंट में डालने जा रहे हैं। सबसे पहला काम 2500 रुपए हर महिला के बैंक अकाउंट में डालने का होगा।"
यह भी पढ़ें- चुनावी मैदान में उतरी भाजपा, एमपी में केंद्रीय मंत्रियों की सभा, कांग्रेस की गाड़ी पर पथराव
मेदिगड्डा बैराज गए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया। यह कालेश्वरम परियोजना का हिस्सा है। यहां कथित तौर पर बैराज के कुछ खंभे डूब रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने मेडीगड्डा बैराज का दौरा किया है। यहां निर्माणकार्य में हुए भ्रष्टाचार को साफ देखा जा सकता है। घटिया निर्माण के कारण कई खंभों में दरारें आ गई हैं, वे धंस रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- राजस्थान में वसुंधरा राजे का विकल्प बनी दीया कुमारी? जब CM फेस पर उनसे पूछा तो दिया ये जवाब