BJP की वीडियो में कैलाश खेर गाने का इस्तेमाल, देश के बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर किया वार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई ने लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी पर हमला करने के लिए शुक्रवार (10 मई) को एक वीडियो जारी किया।

भारतीय जनता पार्टी: BJP की तेलंगाना इकाई ने लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए शुक्रवार (10 मई) को एक वीडियो जारी किया। भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए  कैलाश खेर के अल्लाह के बंदे हसदे गीत का इस्तेमाल किया है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर की तरफ से रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। कई लोगों ने वीडियो बनाने वाले की तारीफ की। इनमें से कुछ ने क्रिएटर को सैलरी बढ़ा कर देने की भी मांग की है।

 

तेलंगाना बीजेपी के ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा, "प्लीज  इस तरह  के वीडियो बनाने वाले को प्रोत्साहन दें।" बीजेपी पार्टी की सोशल मीडिया टीम की सराहना करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, “उनकी सोशल मीडिया टीम स्टैंडिंग ओवेशन की हकदार है।”

देश की राजनीतिक पार्टी बना रही वीडियो

मौजूदा लोकसभा चुनाव को लेकर देश की बड़ी पार्टियां अपने विरोध के खिलाफ तरह-तरह के वीडियो बना रहे हैं। इसे पहले कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक क्रिकेट मैच वाला वीडियो बनाया था, जिसमें ED जैसी सरकारी एजेंसी को बीजेपी नेताओं का मदद करते हुए दिखाया गया था। इसके अलावा कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ वीडियो बनाया, जिसमें पीएम मोदी पर गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। वीडियो का नाम गधे का अंडा रखा था, जिसे तेलुगु में जीरो कहते हैं।

 

ये भी पढ़ें: Watch Video: 'कश्मीरी मुजाहिदीन ने आपके सैनिकों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया, उसी तरह वे...' मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद की गीदड़ भभकी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी