तेलंगाना के स्वाभिमान को चुनौती देने दिल्ली के 'दलाल' आए...KCR का बड़ा हमला, 4 TRS विधायकों का भी कराया परेड

टीआरएस नेता व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि दिल्ली के कुछ दलाल तेलंगाना के स्वाभिमान को चुनौती देने आए और उनके चार विधायकों को सौ करोड़ रुपये की पेशकश की थी। फार्म हाउस पर विधायकों से डील किया जा रहा था तभी उनके विधायकों ने पुलिस को बुला लिया।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 30, 2022 12:31 PM IST / Updated: Oct 30 2022, 07:01 PM IST

Telangana CM K Chandrashekar Rao on MLA purchase: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने विधायक खरीद की कोशिश की घटना को दिल्ली के दलालों की हरकत करार दिया है। केसीआर ने एक जनसभा में कहा कि दिल्ली के दलालों ने उनकी तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के चार विधायकों को रिश्वत देकर खरीदने की कोशिश की है। इन लोगों ने तेलंगाना के स्वाभिमान को चुनौती दी है। केसीआर ने दावा किया कि बीजेपी ने 20 से 30 विधायकों को खरीदने की कोशिश की है। एक एमएलए को 100-100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए केसीआर ने कहा कि पीएम मोदी इस तरह की राजनीति को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में एक भी बुनकर परिवार का वोट बीजेपी को नहीं जाएगा, यह उनकी पार्टी सुनिश्चित करेगी। दरअसल, बीते बुधवार को पुलिस ने एक फार्म हाउस से कुछ लोगों को विधायकों को रिश्वत देने और सरकार गिराने में सहयोग करने के आरोप में अरेस्ट किया था। पुलिस ने बताया कि बिचौलिए ने चार विधायकों को सौ करोड़ रुपये ऑफर किया था। हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों से साफ इनकार करते हुए उसे सीएम केसीआर का नाटक करार दिया है।

टीआरएस नेता ने कहा ऑपरेशन लोटस हुआ फेल

Latest Videos

टीआरएस नेता व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि दिल्ली के कुछ दलाल तेलंगाना के स्वाभिमान को चुनौती देने आए और उनके चार विधायकों को सौ करोड़ रुपये की पेशकश की थी। फार्म हाउस पर विधायकों से डील किया जा रहा था तभी उनके विधायकों ने पुलिस को बुला लिया। रविवार को के.चंद्रशेखर राव ने सभी चार विधायकों को मंच पर पेश करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने अपने चार विधायकों को मंच पर परेड कराते हुए कहा कि ऑपरेशन लोटस असफल कर दिया गया है और तीन लोगों को अरेस्ट भी कर दिया गया। गिरफ्तार लोगों में एक व्यापारी भी है।

मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि वह लोग तेलंगाना पर कब्जा करना चाहते हैं। मैं किसानों से कह रहा हूं कि तेलंगाना के स्वाभिमान को कोई खरीद नहीं सकता है। हमको इस बार सावधानी से मतदान करना चाहिए, रिश्वत लेकर हमें वोट नहीं देना है। 

रिश्वत देने वालों के खिलाफ विधायक ने कराया केस

बता दें कि बुधवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक पायलट रोहित रेड्डी ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों के खिलाफ रिश्वत देने और पार्टी तोड़ने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया। रेड्डी की तहरीर में दावा किया गया कि रामचंद्र भारती, नंदकुमार ने उनसे मुलाकात की है और उनको बीजेपी में शामिल होने के लिए 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। रेड्डी की शिकायत पर फार्म हाउस से हिरासत में लिए गए रामचंद्र भारती उर्फ ​​सतीश शर्मा, नंदा कुमार और सिंह्याजी स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। इन लोगों को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:

यूनिफार्म सिविल कोड के सपोर्ट में आए अरविंद केजरीवाल, जानिए क्यों बोले-झांसा दे रही BJP

मिलिट्री एयरक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी शिलान्यास: पीएम मोदी बोले-मेक फॉर ग्लोब के मंत्र को बढ़ा रहे

पंजाब के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर फॉयरिंग, पाकिस्तानी ड्रोन से इस तरह पहुंच रहा हथियारों का जखीरा

गुजरात में भी 'अपना सीएम चुनें' अभियान लांच, Sms-Whatsapp या ईमेल से गुजराती तय करेंगे AAP सीएम कैंडिडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts