तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का वीडियो वायरल, जानें बीजेपी को वोट देने को लेकर युवाओं को क्या दी सलाह

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हाल ही में रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' शो में पहुंचे थे। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शकों में से एक शख्स कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री से कहता है कि वो मोदी को वोट देगा।

रेवंत रेड्डी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हाल ही में रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' शो में पहुंचे थे। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शकों में से एक शख्स कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री से कहता है कि वो मोदी को वोट देगा। वायरल वीडियो में रेड्डी पहली बार वोट करने जा रहे देश के युवाओं को सोच समझकर फैसला लेने के बाद वोट करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति चिल्लाया और कहा कि वह मोदी को वोट देगा। इस पर रेड्डी ने कहा, "आप जिसे चाहें अपना वोट दें। आपके परिवार पर 100 लाख करोड़ का अतिरिक्त कर्ज का बोझ आ जाएगा।"

 

Latest Videos

 

रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले, 14 प्रधानमंत्रियों ने 67 साल में 65 लाख करोड़ का कर्ज लिया था और देश में विकास काम किए था। हालांकि, खुद मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में 113 लाख करोड़ का कर्ज लिया। ये पैसा कहां गया? यह किसकी जेब में गया? मोदी ने देश के लिए क्या बनाया?

प्रधानमंत्री मोदी 400 पार वाले नारे पर की भविष्यवाणी

इंटरव्यू के दौरान रेवंत ने भविष्यवाणी की कि अब की बार, 400 पार का नारा देने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी इस बार 214 से 240 लोकसभा सीटें जीत सकते हैं"। बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तेलंगाना से रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाया था। सीएम बनने के पहले रेड्डी राज्य के पार्टी अध्यक्ष थे।

ये भी पढ़ें: ईरान का हमला एक झटके में हुए बेअसर, जानें इजरायल के कौन से एयर डिफेंस सिस्टम ने किया कमाल?

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज