काला जादू के शक में पति-पत्नी को पेड़ में बांधकर बर्बर पिटाई: भीड़ घर में घुसकर घसीटती हुई पंचायत तक लाई

Published : Jun 19, 2023, 07:25 PM IST
Gaya news Man beaten to death after trying to save bike driver zrua

सार

शनिवार को गांव में रहने वाले एक पति-पत्नी पर काला जादू करने का आरोप लगाते हुए काफी संख्या में लोग उनके घर में घुस गए। भीड़ ने बर्बर तरीके से दंपत्ति को खींचते हुए घर से बाहर निकाला।

संगारेड्डी: अंधविश्वास के नाम पर गांवों में आज भी बर्बरता का दौर जारी है। तेलंगाना के संगारेड्डी में काला जादू का आरोप लगाते हुए भीड़ ने एक दंपत्ति की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी। लोगों ने पति-पत्नी को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। कुछ जागरूक लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह छुड़ाया। हद तो यह कि पिटाई का वीडियो भी लोगों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में घुसकर भीड़ ने दंपत्ति को घसीटते हुए बाहर निकाला

पुलिस के मुताबिक, घटना सदाशिवपेट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कोलकुरु गांव की है। दो दिन पहले यानी शनिवार को गांव में रहने वाले एक पति-पत्नी पर काला जादू करने का आरोप लगाते हुए काफी संख्या में लोग उनके घर में घुस गए। भीड़ ने बर्बर तरीके से दंपत्ति को खींचते हुए घर से बाहर निकाला। दोनों को घसीटते हुए गांव में एक जगह पर ले जाया गया। यहां उनको एक पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। वीडियो में दंपति को एक पेड़ से बंधे देखा जा सकता है। आसपास काफी लोग यहां इकट्ठा हैं। लोग दंपत्ति की पिटाई कर रहे हैं।

क्या बताया पुलिस ने काला जादू के आरोप में दंपत्ति की पिटाई पर?

सदाशिवपेट पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने यादैया और उसकी पत्नी श्यामम्मा पर काला जादू करने का आरोप लगाते हुए पकड़ा था। आरोप के बाद ग्रामीणों का एक समूह उनके घर में घुस गया और उन्हें घसीटते हुए गांव के एक स्थान पर ले गया और अंत में उन्हें एक पेड़ से बांध दिया और उनकी पिटाई की। पुलिस को सूचना मिली तो वहां एक टीम भेजी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंपत्ति को बचाया। सर्किल इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

रवि सिन्हा होंगे RAW के नए चीफ: 30 जून को सामंत गोयल के रिटायर होने के बाद संभालेंगे पदभार

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम