
RAW new chief appointment: सीनियर आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रॉ का नया प्रमुख बनाया गया है। सिन्हा, निवर्तमान रॉ चीफ सामंत गोयल की जगह लेंगे। गोयल का कार्यकाल 30 जून तक है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह रॉ में नंबर दो की हैसियत में हैं। वर्तमान में इंटेलीजेंस ब्यूरा के प्रमुख तपन डेका हैं। देश में खुफिया एजेंसियों को ऑपरेट करने वाले आईबी के प्रमुख तपन डेका और रवि सिन्हा बैचमेट हैं।
सात साल से रॉ के ऑपरेशनल डिविजन को कर रहे लीड
आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा, रॉ में सात सालों से ऑपरेशनल डिविजन को लीड कर रहे हैं। सिन्हा दो दशकों से अधिक समय से प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी के साथ हैं। रवि सिन्हा को जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों की सूक्ष्म समझ के लिए जाना जाता है। रॉ की उस समय वह प्रमुख की हैसियत से विराजमान होने जा रहे हैं जब देश कई चुनौतियों से जूझ रहा है। एक तरफ कथित खालिस्तानी सक्रियता ने कई राज्यों की मुश्किलों को बढ़ााय है तो दूसरी ओर मणिपुर में हिंसा के दो महीना होने को है और केंद्र व राज्य की पहलों का कोई असर नहीं दिख रहा है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो साल के कार्यकाल के लिए सिन्हा की सचिव, अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
इंटेल रिपोर्ट्स व इनपुट्स के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल का श्रेय
R&AW में खुफिया रिकार्ड्स, इनपुट या डेटा को कलेक्ट करने के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल का श्रेय रवि सिन्हा को जाता है। अत्याधुनिक तकनीकों से लगातार रॉ को अपग्रेड करने की कोशिशों में लगे रहे हैं। अब इसके चीफ की जिम्मेदारी मिलने के बाद इसमें और तेजी दिखेगी।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.