Telangana Exit Poll Result: तेलंगाना में कांग्रेस की हो सकती है वापसी, क्या कहते हैं आंकड़े...

Published : Nov 30, 2023, 07:11 PM ISTUpdated : Nov 30, 2023, 08:19 PM IST
KCR wanted to join NDA after ghmc election Modi s big demand in nizamabad Telangana public meeting bsm

सार

तेलंगान विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी एग्जिट पोल सामने आ चुका है। इस एग्जिट पोल को आधार बनाया जाए तो राज्य में फिर एक बार फिर कांग्रेस की वापसी हो सकती है। हालांकि यह आंकड़े एग्जिट पोल के हैं, रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा। 

Telangana Exit Poll Result. तेंलगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 30 नवंबर को वोटिंग की गई और वोटिंग के कुछ ही देर के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। इस चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे जबकि इससे पहले एग्जिट पोल में काफी कुछ साफ होता जनर आ रहा है। माना जा रहा है कि बीआरएस इस बार कांग्रेस से पिछड़ती नजर आ रही है। राज्य में बीजेपी पहली बार दहाई का आंकड़ा छू सकती है।

तेलंगाना एग्जिट पोल 2023 के डाटा

किसने किया एग्जिट पोलबीजेपी को कितनी सीटबीआरएस को कितनी सीटकांग्रेस व अन्य सीटें
पोलस्ट्रेट06-0848-5849-58
टूडे-चाणक्य02-1224-4262-80
    
    

 

क्या रहा था तेलंगाना में 2018 एग्जिट पोल का नतीजा

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में के चंद्रशेखर राव ने 9 महीने पहले ही चुनाव कराने का फैसला किया था, जो कि उनके पक्ष में गया। हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे थे कि कांग्रेस पार्टी इस बार कड़ी टक्कर दे रही है। टाइमस नाउ-सीएनएक्स ने एग्जिट पोल में बीआरएस को 66 सीटें, कांग्रेस को 37 सीटें और भाजपा को 07 सीटें दी थीं। वहीं, रिपब्लिक जन की बात ने टीआरएस को 58 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 45 सीटें और भारतीय जनता पार्टी को 07 सीटें दी थी। जबकि परिणाम सामने आए तो बीआरएस (पहले टीआरएस) को 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटें मिलीं और पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। वहीं कांग्रेस पार्टी सिर्फ 19 सीटों पर सिमट गई और भाजपा का सिर्फ खाता ही खुल पाया यानि 1 सीट मिली थी।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने जमकर प्रचार-प्रसार किया है। वहीं सत्तारूढ़ दल के नेता के चंद्रशेखर राव ने राज्य की जनता के लिए अपनी योजनाओं को आधार बनाकर चुनाव लड़ा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि तेलंगाना की जनता किसे फिर से सत्ता सौंपती है। जहां तक पिछले विधानसभा चुनाव की बात है तो तेलंगाना में बीआरएस ने क्लियर मैजोरिटी के साथ सरकार बनाई थी। जबकि कांग्रेस और बीजेपी कहीं आसपास भी नहीं पहुंच पाए थे। फिलहाल सबकी नजरें 3 दिसंबर को घोषित होने वाल चुनावी नतीजों पर हैं।

तेलंगाना में कब हुए और कब आएंगे नतीजे

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति यानि बीआरएस लगातार जीत का दावा कर रहा है। राज्य में 30 नवंबर 2023 को एक फेज में वोटिंग कराई गई। जबकि विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 03 दिसंबर को किया जाना है। इससे पहले गुरूवार को ही राज्य के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे, जिसमें भावी सरकार की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Exit Poll 2023: बीजेपी ने लगाई सेंध, रूझानों में दिख रही कड़ी टक्कर

 

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम