
हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) के करीमनगर (Karimnagar) जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को कार से बाहर निकाला।
मानिकोंदूर थाना क्षेत्र के मनाकोंदूर गांव में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई थी। मानिकोंदूर पुलिस ने बताया कि मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के थे। वे एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार हादसे की वजह कार ड्राइवर को नींद आना हो सकता है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा हुआ। मृतक खम्मन जिले के कल्लूरु के रहने वाले थे। वे करीमनगर में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे और वापस घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें
Haryana: पुलिसवालों ने बंगाल की दो लड़कियों से किया रेप, रात को कमरे से उठाकर ले गए थे होटल
पेंसिल विवाद में थाने पहुंचे स्कूली बच्चे, कहा- दर्ज करें केस, Police ने ऐसे सुलझाया मामला
Delhi: ऑटो ड्राइवर ने युवती से किया रेप, विरोध पर पीट-पीटकर किया अधमरा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.