तेलंगाना में श्रीसैलम बांध के पास निर्माणाधीन टनल गिरी, 6 मजदूर फंसे

Published : Feb 22, 2025, 03:24 PM ISTUpdated : Feb 22, 2025, 03:41 PM IST
तेलंगाना में श्रीसैलम बांध के पास निर्माणाधीन टनल गिरी, 6 मजदूर फंसे

सार

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीसैलम बांध (Srisailam Dam) के पास निर्माणाधीन टनल गिरने से 6 मजदूर फंसे। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

Srisailam Dam Tunnel collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को श्रीसैलम बांध (Srisailam Dam) के पास एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा गिर गया, जिससे कम से कम छह मजदूर फंस गए हैं। हादसे के वक्त टनल के अंदर मरम्मत कार्य चल रहा था। प्रशासन की ओर से बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। घटना को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है।

कैसे हुआ हादसा?

नागरकुरनूल जिले में स्थित श्रीसैलम लेफ्ट बैंक नहर (SLBC) की निर्माणाधीन टनल का 14वें किलोमीटर पॉइंट पर तीन मीटर का हिस्सा गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब मजदूर अंदर लीकेज सुधारने के लिए पहुंचे थे। टनल में काम कर रहे नौ मजदूरों में से तीन किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि बाकी छह फंस गए।

चार दिन पहले ही शुरू हुआ था काम

टनल को चार दिन पहले ही दोबारा खोला गया था। हादसे के बाद टनल का काम रोक दिया गया है। निर्माण कंपनी की एक विशेषज्ञ टीम को आकलन के लिए मौके पर भेजा गया है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिए राहत कार्य के निर्देश

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, दमकल विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा है। सिंचाई मंत्री न उत्तम कुमार रेड्डी (Uttam Kumar Reddy) भी विशेष हेलीकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने भी ली जानकारी

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने भी हादसे को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Public Holiday: खुशखबरी! मार्च में 14, 15, 16 मार्च को रहेगी छुट्टी, स्कूल,कॉलेज, बैंक सब रहेंगे बंद

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें