जम्मू कश्मीर में महादेव का 109 साल पुराना वह मंदिर जिसे कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद एक मुस्लिम व्यक्ति ने बनाए रखा था, अचानक आग लगने से स्वाहा हो गया। गुलमर्ग में स्थित ये मंदिर प्राचीन होने के साथ काफी प्रसिद्ध भी है।
नेशनल डेस्क। जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में प्रसिद्ध शिव मंदिर में भीषण आग लग गई। आग की लपटों में जलकर 109 साल पुराना ये मंदिर जलकर नष्ट हो गया। श्रीनगर से 50 किमी दूर स्थित ये मंदिर गुलमर्ग के सभी कोने से नजर आता है। इस मंदिर में कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया डिजिटल मीडिया के मुताबिक कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद एक मुस्लिम व्यक्ति ने इस मंदिर को मेनटेन किए रखा था। मंदिर मोहिनेश्वर शिवालय के नाम से भी प्रसिद्ध था।
महाराजा हरि सिंह ने कराया था निर्माण
गुलमर्ग के बीचोबीच स्थित मंदिर को कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने वर्ष 1915 में बनवाया था। इसे स्थानीय लोग रानी मंदिर के नाम से भी पुकारते हैं। मंदिर के चारों तरफ पत्थर और लकड़ी की दीवारें हैं। रोजाना यहां काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते थे।
मुस्लिम व्यक्ति ने संभाला मंदिर
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद मंदिर की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। ऐसे में गुलमर्ग के गुलाम शेख मोहम्मद ने मंदिर का रखरखाव किया। मंदिर को बनाए रखने के लिए वह लगातार प्रयास करते रहे। मंदिर में मुस्लिम होने के बाद भी नियमित पूजा और आरती करने के साथ वह उसे बनाए रखने के लिए सारे काम करते थे। खास बात ये है मंदिर में उनकी ऐसी श्रद्धा और सेवा के चलते वह पूरे गुलमर्ग और श्रीनगर में पंडित जी के नाम से जाने जाते हैं। पूजा का विधि, सुबह की आरती आदि गुलाम शेख ही किया करते थे। 2021 में वह मंदिर की सेवा से रिटायर हो गए।
शॉर्ट सर्किट से आग लगी
मंदिर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ऊंची चोटी पर होने के कारण तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी और उसे रोक पाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोग और पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन मंदिर को बचा नहीं सके।
'जय जय शिव शंकर' गीत यहीं शूट हुआ
मोहिनेश्वर शिवालय मंदिर श्रीनगर ही नहीं देश भर में प्रसिद्ध है। बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी यहीं हुई थी। राजेश खन्ना और मुमताज की सुपरहिट फिल्म 'आपकी कसम' के फेमस गाने ‘जय जय शिवशंकर’ गाने की शूटिंग भी यहीं हुई थी। इसके अलावा भी कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई थी।