
जयपुर. जोधपुर के पास शुक्रवार की दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हुए। हादसा बालेसर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक सिटी बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रही जीप से जा टकराई।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर हुआ है और 15 लोगों की मौत हो गयी है। इसमें 6 महिलाएं, 8 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन का अमला घटनास्थल पर है तथा घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.