कर्नाटक: हिजाब के खिलाफ FB पोस्ट लिखने पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या;मंत्री बोले-उसे मुस्लिम गुंडों ने मारा

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने पर कर्नाटक के शिवमोगा(Shivamogga) बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव फैल गया है। यहां दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उपद्रवियों ने सीगेहट्ठी इलाके में कई वाहनों को आग लगा दी।

बेंगलुरु. कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने पर कर्नाटक के शिवमोगा(Shivamogga) बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव फैल गया है। यहां दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उपद्रवियों ने सीगेहट्ठी इलाके में कई वाहनों को आग लगा दी। मामला रविवार रात करीब 9 बजे का है। 26 साल के हर्षा पर चाकू से हमला किया गया था। न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा(KS Eshwarappa) ने कहा-"बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या से बहुत आहत हूं। वह 'मुसलमान गुंडों' (मुस्लिम गुंडों) द्वारा मारा गया था। मैं अब स्थिति का विश्लेषण करने के लिए शिवमोग्गा जा रहा हूं। हम गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। ईश्वरप्पा ने मीडिया के सामने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भड़काने पर ही हिंसा हुई, क्योंकि उन्होंने पहले बयान दिया था कि तिरंगा हटाकर भगवा फहराया गया है। 

pic.twitter.com/Uh6KIrFknu

Latest Videos

पुलिस भी हिजाब विवाद से जोड़कर मामले की जांच कर रही
शुरुआती जांच में पुलिस भी इस हत्याकांड को हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है। हर्षा ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। वहीं, उसने भगवा शॉल का समर्थन किया था। हिजाब विवाद के शुरू से ही कर्नाटक में बजरंग दल सक्रिय है। इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र(Home Minister Araga Gyanendra) मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। गृहमंत्री ने मीडिया से कहा कि 4-5 युवकों के समूह ने एक 26 साल के युवक की हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे किस संगठन का हाथ है, यह अभी नहीं कहा जा सकता। गृहमंत्री ने बताया कि शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षा के लिहाज से स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद किए गए हैं।

शिवमोगा में धारा 144 लागू
हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कह रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच के बाद ही कुछ स्प्ष्ट कहा जा सकता है। इसी बीच शहर में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षाबलों ने उपद्रवियों को चेतावनी देने के मकसद से मैंगलोर में फ्लैग मार्च किया।।

बजरंग दल ने दी चेतावनी
इधर, बजरंग दल इस मामल में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है। बजरंग दल के नेता रघु सकलेशपुर ने NDTV से कहा कि हर्षा उनका सक्रिय कार्यकर्ता था। अगर पुलिस ने सख्त एक्शन नहीं लिया, तो बजरंग दल आगे की रणनीति तैयार करेगा। इस बीच शिवमोगा में रविवार रात को कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद पुलिस तैनात की गई है।

कर्नाटक के मंत्री बोले-विवाद के पीछे कांग्रेस का हाथ
कर्नाटक के राजस्व मंत्र आर. अशोक(R. Ashoka) ने कुछ दिन पहले एक बयान दिया था। इसमें कहा था कि हिजाब विवाद के पीछे कांग्रेस की राजनीति है। उन्होंने कहा सरकार हिजाब या केसरिया के पक्ष में नहीं है। स्टूडेंट्स गलियों में जो चाहें पहनें, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य है। 

यह भी पढ़ें
Hijab विवाद पर दंगल गर्ल Zaira Wasim की दो टूक, बोलीं- ये मुस्लिम औरतों के लिए च्वॉइस नहीं बल्कि जिम्मेदारी
हिजाब विवाद: शिवमोग्गा में स्कूल के बाहर हंगामा करने वाले 58 स्टूडेंट्स सस्पेंड; सिंदूर को भी परमिशन नहीं
hijab controversy: हिजाब पहनने से रोकने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts