सार

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) धीरे-धीरे पूरे देश में बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स कई सेलेब्स के मुद्दे पर अपनी-अपनी बात रख चुके हैं। इसी बीच, बॉलीवुड से तौबा कर चुकीं दंगल गर्ल जायरा वसीम ने अब हिजाब मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मुंबई। कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) धीरे-धीरे पूरे देश में बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स कई सेलेब्स के मुद्दे पर अपनी-अपनी बात रख चुके हैं। इसी बीच, बॉलीवुड से तौबा कर चुकीं दंगल गर्ल जायरा वसीम ने अब हिजाब मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मुस्लिम औरतों के हिजाब पहनने का सपोर्ट किया है। इसके साथ ही जायरा वसीम ने लिखा- हिजाब एक च्वॉइस है, ये गलत जानकारी है। सुविधा के हिसाब से ये धारणा गढ़ी जा रही है। हिजाब कोई च्वाइस नहीं बल्कि इस्लाम में एक जिम्मेदारी है।

जायरा वसीम ने आगे लिखा- एक महिला जो हिजाब (Hijab Controversy) पहनती है, वो उस दायित्व को पूरा कर रही है, जो उसे उस खुदा से मिला है, जिसे वो प्यार करती है और उसने खुद को उस खुदा को सौंप दिया है। मैं भी एक औरत हूं और मैं सम्मान के साथ हिजाब पहनती हूं। मैं इस पूरे सिस्टम का विरोध करती हूं, जहां औरतों को उसकी मजहबी परंपराओं को मानने से रोका और प्रताड़ित किया जा रहा है।

जायरा (Zaira Wasim) ने आगे लिखा- आप मुस्लिम औरतों को उन चीजों को अपनाने पर मजबूर कर रहे हैं, जिनसे आपका एजेंडा चलता है और फिर उनकी आलोचना करते हैं कि वो आपके बनाए गए नियमों से बंधी हुई हैं। ये उन लोगों के साथ पक्षपात नहीं तो और क्या है? जो यह जता रहे हैं कि वो उनके (महिला) सपोर्ट में काम कर रहे हैं? ऊपर से यह दिखाना कि ये सब महिला सशक्तिकरण के नाम पर हो रहा है, इससे बुरा कुछ नहीं है। यह बिल्कुल उसके उलट है, दुखी हूं।

आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं जायरा : 
बता दें कि जायरा वसीम (Zaira Wasim) आमिर खान (Aamri Khan) के साथ फिल्म 'दंगल' (Dangal) में नजर आई थीं। उन्होंने गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। हालांकि, जुलाई 2019 में उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि अब वो अल्लाह के बताए रास्ते पर चलेंगी। जायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- जैसे-जैसे मैंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे, मेरे लिए बड़े पैमाने पर लोकप्रियता के दरवाजे खुल गए। इस क्षेत्र में मुझे सराहना और प्यार मिला, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम किया, क्योंकि मैंने अनजाने में अपने ईमान (विश्वास) से बाहर निकलकर बदलाव किए। मैंने ऐसे माहौल में काम जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान के साथ हस्तक्षेप करता था, इससे मजहब के साथ मेरे रिश्ते को खतरा था। जायरा वसीम आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक में नजर आईं थीं। इसमें उनके साथ फरहान अख्तर भी थे।