टेरर फंडिंग : NIA ने नियंत्रण रेखा व्यापार संगठन के अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

Published : Feb 14, 2020, 07:36 PM ISTUpdated : Feb 14, 2020, 07:38 PM IST
टेरर फंडिंग : NIA ने  नियंत्रण रेखा व्यापार संगठन के अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

सार

इस मामले में अब तक नवीद, वानी और पुलिस उपाधीक्षक के अलावा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रफी अहमद राठर और वकील होने के दावा करने वाले इरफान शफी मीर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नई दिल्ली. निलंबित पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नियंत्रण रेखा व्यापार संगठन के अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी को गिरफ्तार कर लिया है। दविंदर सिंह पर आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है।

अब तक एनआईए ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है

अधिकारियों ने बताया कि वानी को एनआईए मुख्यालय बुलाकर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों सैयद नवीद मुश्ताक अहमद उर्फ नवीद बाबू और अन्य को पैसा मुहैया कराने के बारे में पूछताछ की गई। वानी को गिरफ्तार कर जम्मू ले जाया गया है जहां उसे एनआईए अदालत के सामने पेश किया जाएगा। वानी की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए व्यक्तियों की संख्या छह हो गई है।

इस मामले में अब तक नवीद, वानी और पुलिस उपाधीक्षक के अलावा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रफी अहमद राठर और वकील होने के दावा करने वाले इरफान शफी मीर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नवीद के भाई सैयद इरफान अहमद को भी पंजाब से लाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया।

वह लगातार अपने भाई के संपर्क में था और उसने सर्दियों में चंडीगढ़ में रहने के वास्ते अपने भाई से कोई जगह तलाशने को कहा था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला