जम्मू-कश्मीर में 4 महीने में 62 आतंकवादियों का सफाया, इनमें 15 विदेशी थे, पुलवामा में मारे गए 2 दहशतगर्द

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों(Jammu and Kashmir terrorism) के सफाए के लिए लगातार चल रहीं मुठभेड़ों(encounters) में इस साल अब तक 62 आतंकवादियों का सफाया हो चुका है। गुरुवार को पुलवामा में 2 आतंकवादी ढेर किए गए।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने(Article 370) के बाद से आतंकवाद के पैर उखड़ने लगे हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों(Jammu and Kashmir terrorism) के सफाए के लिए लगातार चल रहीं मुठभेड़ों(encounters) में इस साल अब तक 62 आतंकवादियों का सफाया हो चुका है। गुरुवार को पुलवामा में 2 आतंकवादी ढेर किए गए। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Vijay Kumar)के अनुसार, इस साल अब तक मुठभेड़ों में 62 आतंकवादी मारे गए। लश्कर के 39 आतंकवादी, जेईएम के 15, एचएम के 6 और अल-बद्र के 2 आतंकवादी मारे गए। मारे गए कुल 62 आतंकवादियों में से 47 स्थानीय आतंकवादी और 15 विदेशी आतंकवादी थे।

मजदूरों पर हमला करने वाले आतंकवादी ढेर
Pulwama Encounter:
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह एनकाउंटर पुलवामा के मित्रिगम इलाके में हुआ। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) के मुताबिक, दोनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में हमलों की एक श्रृंखला में शामिल थे। इन आतंकवादियों ने मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में जिले में कश्मीर के बाहरी मजदूरों पर हमला किया था। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अल बद्र आतंकी संगठन से संबंधित एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में की गई है। दोनों स्थानीय आतंकवादी थे। इनके पास से दो एके 47 राइफल भी बरामद की गई हैं।

Latest Videos

घेराबंदी करके पहले आम नागरिकों को निकाला
पुलिस के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन का एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित दो-तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। ऑपरेशन से पहले वहां से आम नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादियों को पकड़ा था। उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे।

मोदी के दौरे पर खून-खराब करने में नाकाम रहे
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। इस दौरान आतंकवादी संगठनों ने माहौल बिगाड़ने की साजिश रची थी, लेकिन सुरक्षबलों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। आतंकवादियों ने सुंजवां पुलिस नाके पर CISF की बस पर हमला किया था। इसके बाद 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

यह भी पढ़ें
इस लड़की के अम्मी-अब्बू टीवी पर ऐसे रोये कि पूरा पाकिस्तान खोजने में जुट गया, सामने आई चौंकाने वाली लव स्टोरी
फोटो में दिख रही खूबसूरत महिला की आखिरी सेल्फी, इसके बाद इसके खतरनाक काम ने पाकिस्तान की नींद हराम कर दी
कराची बम ब्लास्ट: M.Phil-M.ed डिग्री लेकर आतंकवादी बन गई 2 बच्चों की मां, डॉक्टर पति बोला- तुमपर गर्व है

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025