जम्मू-कश्मीर में 4 महीने में 62 आतंकवादियों का सफाया, इनमें 15 विदेशी थे, पुलवामा में मारे गए 2 दहशतगर्द

Published : Apr 28, 2022, 12:24 PM ISTUpdated : Apr 28, 2022, 12:30 PM IST
जम्मू-कश्मीर में 4 महीने में 62 आतंकवादियों का सफाया, इनमें 15 विदेशी थे, पुलवामा में मारे गए 2 दहशतगर्द

सार

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों(Jammu and Kashmir terrorism) के सफाए के लिए लगातार चल रहीं मुठभेड़ों(encounters) में इस साल अब तक 62 आतंकवादियों का सफाया हो चुका है। गुरुवार को पुलवामा में 2 आतंकवादी ढेर किए गए।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने(Article 370) के बाद से आतंकवाद के पैर उखड़ने लगे हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों(Jammu and Kashmir terrorism) के सफाए के लिए लगातार चल रहीं मुठभेड़ों(encounters) में इस साल अब तक 62 आतंकवादियों का सफाया हो चुका है। गुरुवार को पुलवामा में 2 आतंकवादी ढेर किए गए। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Vijay Kumar)के अनुसार, इस साल अब तक मुठभेड़ों में 62 आतंकवादी मारे गए। लश्कर के 39 आतंकवादी, जेईएम के 15, एचएम के 6 और अल-बद्र के 2 आतंकवादी मारे गए। मारे गए कुल 62 आतंकवादियों में से 47 स्थानीय आतंकवादी और 15 विदेशी आतंकवादी थे।

मजदूरों पर हमला करने वाले आतंकवादी ढेर
Pulwama Encounter:
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह एनकाउंटर पुलवामा के मित्रिगम इलाके में हुआ। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) के मुताबिक, दोनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में हमलों की एक श्रृंखला में शामिल थे। इन आतंकवादियों ने मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में जिले में कश्मीर के बाहरी मजदूरों पर हमला किया था। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अल बद्र आतंकी संगठन से संबंधित एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में की गई है। दोनों स्थानीय आतंकवादी थे। इनके पास से दो एके 47 राइफल भी बरामद की गई हैं।

घेराबंदी करके पहले आम नागरिकों को निकाला
पुलिस के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन का एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित दो-तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। ऑपरेशन से पहले वहां से आम नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादियों को पकड़ा था। उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे।

मोदी के दौरे पर खून-खराब करने में नाकाम रहे
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। इस दौरान आतंकवादी संगठनों ने माहौल बिगाड़ने की साजिश रची थी, लेकिन सुरक्षबलों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। आतंकवादियों ने सुंजवां पुलिस नाके पर CISF की बस पर हमला किया था। इसके बाद 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

यह भी पढ़ें
इस लड़की के अम्मी-अब्बू टीवी पर ऐसे रोये कि पूरा पाकिस्तान खोजने में जुट गया, सामने आई चौंकाने वाली लव स्टोरी
फोटो में दिख रही खूबसूरत महिला की आखिरी सेल्फी, इसके बाद इसके खतरनाक काम ने पाकिस्तान की नींद हराम कर दी
कराची बम ब्लास्ट: M.Phil-M.ed डिग्री लेकर आतंकवादी बन गई 2 बच्चों की मां, डॉक्टर पति बोला- तुमपर गर्व है

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते