जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया। आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर और उनकी पत्नी और बेटी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले शनिवार देर रात आतंकियों ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से ब्लास्ट किया था।
कश्मीर. जम्मू एयरफोर्स पर ड्रोन के जरिये ब्लास्ट करने की घटना के बाद पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। यहां के अवंतीपोरा के हरिपरिगाम गांव में आतंकियों ने घर में घुसकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर(SPO) और उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने घर में अंधाधुंध फायरिंग की थी। हमले में 41 वर्षीय फैयाज अहमद, उनकी पत्नी राजा बेगम और बेटी राफिया गंभीर रूप से घायल हुए थे। इससे फैयाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा बेगम ने अनंतनाग के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बेटी की हालत अभी गंभीर बनी हुई थी। उसे भी नहीं बचाया जा सका। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ULF ने ली है।
रविवार रात करीब 11 बजे घर में घुसे थे आतंकी
जम्मू-पुलिस के मुताबिक कुछ आतंकवादी रविवार रात करीब 11 बजे फैयाज के घर में घुसे थे। उन्होंने दनादन फायरिंग कर दी। घटना की सूचना के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे। आतंकियों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को नौगाम थाना क्षेत्र के कनिपोरा में आतंकवादियों ने CID इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उनके घर के पास गोली मार दी थी। वे नमाज पढ़कर लौट रहे थे। शनिवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर के बर्बर शाह इलाके में पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की जॉइंट पार्टी पर ग्रेनेड फेंका था। इसमें चार नागरिक घायल हो गए थे। इनमें एक मुदासिर अहमद की मौत हो गई थी।
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला
इससे पहले आतंकियों ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में पांच मिनट में दो ब्लास्ट किए थे। वारदात को 26-27 जून की रात को अंजाम दिया गया था। पहला ब्लास्ट रात 1.37 बजे और दूसरा 1.42 बजे हुआ। डिफेंस पीआरओ के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हादसे में एयरफोर्स के दो कर्मचारी मामूली घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें
छत में हुआ छेद, 2 जवान घायल..5 मिनट में ड्रोन से जम्मू एयर बेस कैंपस में हुए ब्लास्ट की Inside Photos
DGP ने कहा- केरल आंतकवाद के लिए भर्ती का टारगेट बन रहा था, स्लीपर सेल पर भी जताई चिंता
जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड से CRPFTeam पर हमला, CCTV में कैद हुई आतंकियों की कायराना करतूत
(File Photo)