सेना के हाथ लगी ऐसी नाव, कहा, भारत के दक्षिणी हिस्से में हो सकता है आतंकवादी हमला

भारत के दक्षिणी हिस्से में आतंकी हमला हो सकता है। सेना को मिले इनपुट के आधार पर सेना के शीर्ष कमांडर ने इस बात की जानकारी दी। सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी (जीओसी, दक्षिणी कमांड)) ने कहा कि सर क्रीक क्षेत्र में कुछ नाव मिली हैं, जिनके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। सर क्रीक भारत और पाकिस्तान की सीमा पर 96 किलोमीटर में फैला इलाका है। यह गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान मे सिंध की सीमा से लगा हुआ है।

नई दिल्ली. भारत के दक्षिणी हिस्से में आतंकी हमला हो सकता है। सेना को मिले इनपुट के आधार पर सेना के शीर्ष कमांडर ने इस बात की जानकारी दी। सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी (जीओसी, दक्षिणी कमांड)) ने कहा कि सर क्रीक क्षेत्र में कुछ नाव मिली हैं, जिनके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। सर क्रीक भारत और पाकिस्तान की सीमा पर 96 किलोमीटर में फैला इलाका है। यह गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान मे सिंध की सीमा से लगा हुआ है। 

किसी भी खतरे से निपटने के लिए हैं तैयार

Latest Videos

- लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने कहा कि हमें कई इनपुट मिले हैं कि भारत के दक्षिणी हिस्से में आतंकवादी हमला हो सकता है। सेना ने सर क्रीक क्षेत्र में खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। 

- उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरती जा रही है कि आतंकवादी अपने मकसद में कामयाब न हो सके। 

- सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि पाकिस्तान ने आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए गुजरात के सर क्रीक में एसएसजी कमांडो तैनात किए हैं।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस