
Terrorist killed In Uri: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया, हालांकि इस कार्रवाई में एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया। गौरतलब है कि यह घटना स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले हुई, जब सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बुधवार को बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में हुई। सुरक्षाबलों को घुसपैठ की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया लेकिन इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया।
इससे एक दिन पहले, बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव ने बताया था कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि एलओसी पार मौजूद लांचिंग पैड्स पर आतंकी गतिविधियां तेज हो रही हैं। हालांकि, बीएसएफ और सेना मिलकर इन कोशिशों को नाकाम करने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को धूल चटाकर वेस्ट इंडीज ने रचा इतिहास, दर्ज की सबसे बड़ी जीत
मीडिया से बात करते हुए आईजी अशोक यादव ने बताया, "हम सेना के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए साझा अभियान चला रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को भेजने की साजिशें जारी हैं, लेकिन हम पूरी तरह सतर्क हैं।"