
Bandipora Encounter: भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में LoC के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यह घटना गुरेज सेक्टर के नौशेहरा नार इलाके के पास हुई। सैनिकों ने देखा कि कुछ आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया गया।
अधिकारियों ने बताया, “घुसपैठ का प्रयास सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया और दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए।” पूरे इलाके को घेर लिया गया है और बाकी घुसपैठियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, बुधवार को कुपवाड़ा जिले में एक बड़े हथियार और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि यह आतंकवादियों और उनके समर्थकों की नापाक योजना को बड़ा झटका है और इससे इलाके में संभावित आतंकी घटनाओं को रोका गया।
हंडवाड़ा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने राजवार के भुवन जंगल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इसमें 22 ग्रेनेड, एक अंडर-बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 15 AK-47 के गोलियां और आधा किलो काला पाउडर मिला, जिसे विस्फोटक होने का शक है।