Morning Roundup-28 Aug 2025: डायमंड लीग फाइनल आज, सबकी नजर नीरज चोपड़ा की ट्रॉफी पर, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Aug 28, 2025, 08:00 AM IST
Top 5 big news of 28 august 2025

सार

पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में अब तक 34 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं खेल जगत में आज डायमंड लीग फाइनल का बड़ा मुकाबला है। पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें।

 

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने तोड़ा 115 साल का रिकॉर्ड, भूस्खलन में 34 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों में हुई रिकॉर्ड बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में अब तक 34 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। नदियों में उफान आने के कारण कई पुल, घर, दुकानें और अन्य सार्वजनिक बुनियादी ढांचा बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। सेना और अन्य बचाव एजेंसियां लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

डायमंड लीग फाइनल आज, सबकी नजर नीरज चोपड़ा की ट्रॉफी पर

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज डायमंड लीग फाइनल में मैदान पर उतरेंगे। चोपड़ा ने इस साल डायमंड लीग के केवल दो चरणों में हिस्सा लिया और 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। उन्होंने 2022 में भी डायमंड लीग का खिताब जीता था और इस बार फिर से ट्रॉफी अपने नाम करने की तैयारी में हैं।

सस्ते तेल की खरीदी का फायदा जल्द हो सकता है समाप्त, भारत पर असर

अमेरिकी टैरिफ के कारण भारत को निर्यात में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सस्ते रूसी तेल से जो लाभ मिला है, वह जल्द ही खत्म हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका तुरंत कोई समाधान नजर नहीं आ रहा। 2022 की शुरुआत से भारत ने रूस से तेल का आयात बढ़ाकर लगभग 17 अरब डॉलर की बचत की है।

यह भी पढ़ें: बिलिंग के लिए मोबाइल नंबर देना अब होगा गैरकानूनी! ग्राहकों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफ़ा

नैनीताल में 162 साल पुरानी इमारत में आग, बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

नैनीताल के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक पुराने भवन में भीषण आग लग गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की  के कारण भवन में एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

25 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ में राजेंद्र उर्फ लंगड़ा नामक एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है ।राजेंद्र पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह पिछले महीने एक चोरी की घटना में शामिल था, जिसमें चोरों ने घर में घुसकर जेवरात चोरी किए थे। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें