
नई दिल्ली. 29 जनवरी की शाम दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट की जांच में एक नया मोड़ आया है। भले इस हमले की जिम्मेदारी जैश उल हिंद नामक संगठन ने ली है। लेकिन अब इसमें आतंक संगठन लश्कर की भूमिका भी सामने आ रही है। इस मामले की 6 एजेंसियां जांच कर रही हैं। पुलिस को घटनास्थल से कोल्ड ड्रिंक्स की एक केन मिली है। साथ ही बैटरी। आशंका है कि इसी केन मे विस्फोटक भरके ब्लास्ट किया गया।
लश्कर ए मुस्तफा(LEM) की गतविधियों का पता 2020 के आखिर में तब पता चला था, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संगठन के 2 आतंकियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें संगठन का कमांडर हिदायतुल्ला भी है। यह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है। उसका कोड नाम हसनैन है। अनंतनाग पुलिस ने उन्हें तब पकड़ा, जब ये किसी बड़ी वारदात के लिए जा रहे थे।
जानें अब तक..
जांच एजेंसी को यहां से इजरायल के राजदूत के नाम संबोधित एक चिट्टी मिली है। इसमें ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का भी जिक्र किया गया है। बता दें कि सुलेमानी की 3 जनवरी को इराक में बगदाद एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमले में हत्या कर दी गई थी। ईरान को इजरायल पर शक है। जिस संगठन ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है, उसका कुलभूषण जाधव की किडनैपिंग से भी कनेक्शन सामने आया है।
बता दें कि ब्लास्ट में जो मटेरियल यूज किया गया था, उसकी तीव्रता 30 मीटर के दायरे में घातक थी। फोरेसिंक टीम को घटनास्थल से स्टील की बॉल बेयरिंग, वायर डिवाइस व पाउडर बरामद हुआ है। जिस संगठन ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है, उसका कुलभूषण जाधव की किडनैपिंग से भी कनेक्शन सामने आया है।
आतंकी संगठन अलकायदा पर भी शक
जांच एजेंसी को घटनास्थल पर इजरायल के राजदूत के नाम संबोधित मिली चिट्ठी में सुलेमानी का जिक्र है। इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि अभी हमें लगता है कि ये एक आतंकवादी हमला है, जिसका निशाना इजरायली दूतावास था। इस मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिसमें दो संदिग्ध दिख रहे हैं। पुलिस के हाथ एक चिट्ठी भी लगी है, जो ब्लास्ट वाली जगह से मिली। चिट्ठी में ब्लास्ट को एक ट्रेलर बताया गया है। इजराइली राजदूत के नाम भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि यह तो ट्रेलर है।
यह भी पढ़ें
इजरायल दूतावास ब्लास्ट: सामने आया सुलेमानी की मौत और कुलभूषण की किडनैपिंग का कनेक्शन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.