श्रीनगर में BSF पार्टी पर बाइक से आए आतंकियों ने किया हमला, 2 जवान शहीद; अकेले मई में 11 वीरों ने गंवाई जान

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को आतंकियों ने बीएसएफ पार्टी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी बाइक से आए थे। हमले में दो जवान शहीद बताए जा रहे हैं। इसके अलावा आतंकी दो हथियार भी लूट ले गए।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2020 12:24 PM IST / Updated: May 20 2020, 08:18 PM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को आतंकियों ने बीएसएफ पार्टी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी 2-3 बाइकों से आए थे। हमले में दो जवान शहीद हुए हैं। इसके अलावा आतंकी दो हथियार भी लूट ले गए। मई में अब तक चार मुठभेड़ों या हमलों में 11 जवान शहीद हुए हैं। 2 मई को हंदवाडा में 5 जवान शहीद हुए थे। इसके अगले दिन कुपवाड़ा में तीन जवानों ने जान गंवा दी थी। वहीं, एक जवान मंगलवार को शहीद हुआ था। 

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने श्रीनगर के पंडाच में बीएसएफ नाके पर हमला किया। इस हमले में 2 जवान जख्मी हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 

Latest Videos

 

सुरक्षाबलों ने 2 हफ्तों में 4 बड़े आतंकी किए ढेर
कश्मीर में लॉकडाउन के बाद से आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। हालांकि, सुरक्षाबल आतंकियों की हर कोशिश का जवाब दे रहे हैं। 13 दिन में सेना ने 3 बड़े आतंकियों को ढेर किया है। सुरक्षाबलों ने 6 मई को हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रियाज नायकू को ढेर कर दिया था। उसके ऊपर 12 लाख रुपए का इनाम था। इसके बाद 16 मई को सुरक्षाबलों ने डोडा में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ताहिर को मार गिराया था। 

इससे पहले मंगलवार यानी 19 मई को ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक आतंकी जुनैद सहराई था, जो अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा था।

2 मई को हंदवाडा में हुआ था बड़ा हमला 
जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में 2 मई को मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। इस ऑपरेशन में दो आतंकी भी मारे गए थे। इसके अगले दिन कुपवाड़ा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए थे और 7 घायल हुए थे। इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया था।

जनवरी से लेकर अप्रैल तक 62 आतंकी मारे गए
इस साल जनवरी से अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में 62 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। अप्रैल में सबसे ज्यादा 28 आतंकी ढेर हुए थे। लॉकडाउन के दौरान आतंकियों की ओर से सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee