तेजपुर सोनीतपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, BJP कैंडिडेट Ranjit Dutta हुए विजेता, इतने वोटों से हासिल की जीत

Published : Jun 04, 2024, 03:39 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 05:00 AM IST
TEZPUR

सार

लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए बीजेपी ने तेजपुर (Sonitpur) सीट पर शानदार जीत हासिल की है। उनके प्रत्याशी रंजीत दत्ता  ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलाल गंजू को 3 लाख 61 हजार 408 वोटों से हरा दिया है।

TEZPUR Sonitpur Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए बीजेपी ने तेजपुर (Sonitpur) सीट पर शानदार जीत हासिल की है। उनके प्रत्याशी रंजीत दत्ता ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलाल गंजू को 3 लाख 61 हजार 408 वोटों से हरा दिया है।

तेजपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े 

- 2019 के चुनाव में भाजपा के पल्लब लोचन दास तेजपुर सीट जीतकर सांसद बने थे. उनपर एक भी केस दर्ज नहीं था.

- ग्रेजुएट पल्लब लोचन ने अपनी संपत्ति 1.44 करोड़ रुपए बताई थी. वे कर्जदार नहीं थे.

- 2014 के चुनाव में भाजपा के राम प्रसाद शर्मा ने तेजपुर सीट अपने नाम किया था. उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं था.

- ग्रेजुएट प्रोफेशनल राम प्रसाद के पास 66.55 लाख रुपए की संपत्ति थी. कर्ज नहीं था.

- 2009 के आम चुनाव में AGP के जोसेफ टोप्पो को जीत मिली थी. उनकी छवि साफ थी.

- 10वीं पास जोसेफ के पास 9.36 लाख रुपए की संपत्ति थी. उनपर 5.35 लाख रुपए कर्ज था.

- 2004 में कांग्रेस के मोनी कुमार सुब्बा को जीत मिली थी. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था.

- 8वीं पास मोनी कुमार सुब्बा के पास 18.64 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. कर्ज नहीं था.

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में तेजपुर सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 1499639 थी, जबकि 2014 में यह संख्या 1259568 थी. बीजेपी प्रत्याशी पल्लब लोचन दास को 2019 में जनता ने जीत का आर्शीवाद देकर सांसद बनाया. 684166 वोट पाकर लोचन दास ने कांग्रेस उम्मीदवार एमजीवीके भानु को हराया था. उन्हें 441325 वोट मिला था. वहीं, 2014 में तेजपुर सीट पर बीजेपी का परचम लहराया था. राम प्रसाद सरमाह 446511 वोट पाकर सांसद बने. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भूपेन कुमार बोरा (360491 वोट) को हराया था।

1957 में पहली बार तेजपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस को जीत मिली थी। 1962, 1967 और 1971 में भी यहां पर कांग्रेस को जीत मिली थी। 1977 में जब राजनीतिक माहौल बदल रहे थे, तब पहली बार जनता पार्टी के प्रत्याशी पू्र्ण नरायण सिन्हा ने जीत दर्ज की थी।

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?