भारत को इस देश ने दिया झटका, दाऊद के बड़े गैंगस्टर को सौंपने से इनकार किया

भारत सरकार को बड़ा झटका लगा है। थाइलैंड ने दाऊद इब्राहिम के बड़े गैंगस्टर मुन्ना झिंगड़ा को भारत को सौंपने से इनकार कर दिया। झिंगड़ा वहां अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हत्या की कोशिश में 16 साल से सजा काट रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 4:11 AM IST

नई दिल्ली. भारत सरकार को बड़ा झटका लगा है। थाइलैंड ने दाऊद इब्राहिम के बड़े गैंगस्टर मुन्ना झिंगड़ा को भारत को सौंपने से इनकार कर दिया। झिंगड़ा वहां अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हत्या की कोशिश में 16 साल से सजा काट रहा है। थाइलैंड की अदालत ने निचली अदालत के 2018 के फैसले को बदल दिया, इसमें झिंगड़ा को भारतीय नागरिक बताया गया था और भारत को प्रत्यपर्ण की मंजूरी दी गई थी। 

भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने इस फैसले नाराजगी जाहिर की। उन्होंने यह भी कहा कि जब फिंगरप्रिंट, डीएनए का सैंपल, लिविंग सर्टिफिकेट और मुंबई में दर्ज एफआईआर की कॉपी अदालत को सौंप दी गई थी, इसके बाद इस तरह का फैसला आया। 

Latest Videos

 भारत को उम्मीद थी कि झिंगड़ा के प्रत्यर्पण से दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में मौजूद होने की पुष्टि हो जाती। खुफिया सूत्रों कहा कहना है कि पाकिस्तान ने थाईलैंड में मौजूद आईएसआई के सूत्रों के प्रभाव का इस्तेमाल किया, जिससे उसके पक्ष में फैसला आ सके। थाईलैंड में आईएसआई की सफलता हमारे लिए एक झटका है। 

झिंगड़ा की आईएसआई ने की थी मदद
सूत्रों ने बताया,  गैंग में झिंगड़ा आईएसआई की मदद से था। आईएसआई ने ही उसका पाकिस्तान का नकली पासपोर्ट बनाया और उसमें उसका नाम मोहम्मद सलीम रखा। उसे छोटा राजन को मारने के लिए भेजा गया था। पाकिस्तान के दूतावास ने उसकी सुरक्षा में मदद की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America