सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने किए भगवान वेंक्टेश्वर के दर्शन, दीपलंकर पूजा में भी लिया हिस्सा

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। तिरुमला की पहाड़ियों में स्थित प्राचीन मंदिर में दर्शन करने से पहले सोमवार को न्यायमूर्ति बोबडे ने देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश की शपथ ली थी।

नई दिल्ली. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। तिरुमला की पहाड़ियों में स्थित प्राचीन मंदिर में दर्शन करने से पहले सोमवार को न्यायमूर्ति बोबडे ने देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश की शपथ ली थी। उन्होंने यहां पवित्र सहस्र दीपलंकर पूजा में भी हिस्सा लिया और मंडप में भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। मंदिर के अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

इससे पहले शनिवार को न्यायमूर्ति बोबडे ने पवित्र कुंड के किनारे बने श्री वराह स्वामी मंदिर और पवित्र स्थलों के दर्शन किए थे। सीजेआई बोबडे के रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जीतेंद्र कुमार माहेश्वरी और अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की थी। सीजेआई बोबडे रात में तिरुपति में ही रुके थे और आज सुबह दर्शन करने के बाद वापस आए हैं। 
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें