घाटी में बंद हुई सेवाओं पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

धारा 370 के ज्यादातर प्रावधान रद्द करने के बाद जम्मू कश्मीर में मोबाइल फोन, लैंडलाइन और इंटरनेट सेवाओं को बंद करने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 3:12 PM IST

नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को दलील दी गयी कि संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान रद्द करने के बाद जम्मू कश्मीर में मोबाइल फोन, लैंडलाइन और इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश और अधिसूचनायें गैरकानूनी तथा असंवैधानिक हैं। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष यह दलील भी दी गयी कि घाटी में 90 दिन बाद भी संचार सेवायें-डाटा, इंटरनेट, प्री-पेड मोबाइल और एसएमएस- काम नहीं कर रही हैं और इससे मीडिया का काम प्रभावित हो रहा है।

सरकार के निर्णय पर दायर की याचिका

Latest Videos

कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन की ओर से अधिवक्ता वृन्दा ग्रोवर ने कहा कि सरकार को संविधान के अनुच्छेद 19 में प्रदत्त अधिकारों पर उचित पाबंदी लगाने का अधिकार है लेकिन वह इस अधिकार को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकती है। इस अखबार ने संचार सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को शीर्ष अदालत में चुनौती दे रखी है। ग्रोवर ने कहा, ‘‘घाटी में चार अगस्त से संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप है। इस न्यायालय को इसकी परख करनी होगी। हां, संविधान के अनुच्छेद 19 में प्रदत्त अधिकारों पर तर्कसंगत प्रतिबंध लगाया जा सकता है परंतु यह इस अधिकार को ही पूरी तरह खत्म नहीं कर सकता।’’

आतंकी हिंसा हुई है कम 

उन्होंने दलील दी कि प्राधिकारियों का आदेश 3जी और 4जी की गति घटाने के बारे में था लेकिन इंटरनेट सेवायें तो पूरी तरह बंद हैं। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक के आदेशों में से एक आदेश का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह गैरकानूनी और असंवैधानिक है। ग्रोवर ने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अपने हलफनामे में कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों की जान की रक्षा के लिये कुछ उपाय किये गये थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने दावा किया था कि इंटरनेट सेवाओं का राष्ट्र विरोधी तत्व दुरूपयोग कर सकते हैं परंतु उनके अपने आंकड़े ही बताते हैं कि आतंकी हिंसा कम हुयी है।

कब तक रहेगा प्रतिबंध

शीर्ष अदालत ने 24 अक्ट्रबर को जम्मू कश्मीर प्रशासन से जानना चाहा था कि घाटी में इंटरनेट सेवा बाधित रखने सहित इन प्रतिबंधों को कब तक जारी रखने की उसकी मंशा है। न्यायालय ने कहा था कि राष्ट्र हित में प्राधिकारी प्रतिबंध लगा सकते हैं लेकिन समय-समय पर इनकी समीक्षा भी करनी होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story