तुम ऐसा कैसे कर सकते हो DSP देविंदर सिंह ? आतंकियों को पहले चंडीगढ़ फिर दिल्ली पहुंचाने की थी डील!

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। आतंकियों को पहले चंडीगढ़ और फिर दिल्ली पहुंचाने के लिए कथित तौर पर लाखों रुपये की डील की थी। इस मामले की जांच की जा रही है। आईजी ने कहा है कि डीएसपी से आतंकियों की तरह पूछताछ की जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2020 2:57 AM IST

श्रीनगर. सेना द्वारा सर्चिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। जानकारों की माने तो, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह ने आतंकियों को पहले चंडीगढ़ और फिर दिल्ली पहुंचाने के लिए कथित तौर पर लाखों रुपये की डील की थी। इस दौरान संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु से डीएसपी के कथित कनेक्शन की भी बात सामने आई है। 

दिया जा चुका है राष्ट्रपति मेडल 

Latest Videos

आतंकी अफजल गुरु ने भी कथित तौर पर देवेंद्र सिंह का नाम लिया था। पुलिस का कहना है कि डीएसपी देवेंद्र के साथ अफजल गुरु के साथ कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस का डीएसपी देवेंद्र सिंह श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात था। उसने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए विदेशी राजनयिकों को भी रिसीव किया था। एंटी-हाईजैकिंग स्क्वॉड के डीएसपी देवेंद्र सिंह को आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति मेडल से भी नवाजा जा चुका है। देवेंद्र सिंह एंटी टेरर ग्रुप का भी सदस्य था।

आतंकियों की तरह होगी पूछताछ 

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि डीएसपी देवेंद्र सिंह से आतंकियों की तरह पूछताछ की जाएगी। देवेंद्र सिंह से सभी सुरक्षा एजेंसियां कड़ाई से पूछताछ करेंगी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में दो खूंखार आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले को गंभीरता से लिया गया है।

बरामद किए गए अवैध हथियार 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवेंद्र सिंह के आवास से पुलिस ने 3 AK-47 राइफल और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। देवेंद्र सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह आतंकियों के साथ एक कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। वह आतंकी नवीद अहमद शाह उर्फ नवीद बाबू और रफी अहमद के साथ गिरफ्तार हुआ है.य़ पिछले कुछ दिनों से वो अवकाश पर चल रहा था। 

13 दिसंबर को संसद पर हुआ था हमला

भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को आतंकी हमला हुआ थ। इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार आतंकियों ने अंजाम दिया था।  इस हमले में 14 लोगों की जान गई थी। इस हमले की साजिश रचने में शामिल रहे आतंकी अफजल गुरु को दोषी ठहराया गया था और फांसी की सजा दी गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।