एयरफोर्स चीफ बालाकोट एयरस्ट्राइक में शामिल एयरफोर्स के स्क्वाड्रन को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान के हमले को रोकने के लिए '51 स्कवाड्रन' को भी सम्मानित किया जाएगा। इस यूनिट का हिस्सा विंग कमांडर अभिनंदन भी हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक में मिराज 2000 की '9 स्क्वाड्रन' ने हिस्सा लिया था
नई दिल्ली. एयरफोर्स चीफ बालाकोट एयरस्ट्राइक में शामिल एयरफोर्स के स्क्वाड्रन को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान के हमले को रोकने के लिए '51 स्कवाड्रन' को भी सम्मानित किया जाएगा। इस यूनिट का हिस्सा विंग कमांडर अभिनंदन भी हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक में मिराज 2000 की '9 स्क्वाड्रन' ने हिस्सा लिया था। इन्होंने 'ऑपरेशन बंदर' के दौरान बालाकोट में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था। भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक कर विंग कमांडर अभिनंदन की '51 स्क्वाड्रन' को पाकिस्तानी हमले को रोकने के लिए और एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने के लिए सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार लेंगे।
मिंटी अग्रवाल को भी सम्मानित किया जाएगा
बलाकोट एयरस्ट्राइक और 27 फरवरी को हुए पाकिस्तानी हमले को रोकने में मदद के लिए स्क्वाड्रन की लीडर मिंटी अग्रवाल की '601 सिग्नल यूनिट' को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय सेना ने बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक किया था।
अभिनंदन को पाक सेना ने अपने कब्जे में लिया था
26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी। इसमें मिराज-2000 विमानों ने हिस्सा लिया था। जवाब में पाकिस्तान के कुछ विमानों ने 27 फरवरी की सुबह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया था। लेकिन उनका प्लेन भी दुश्मन का शिकार हो गया था और उन्हें पाकिस्तानी सीमा में उतरना पड़ा था। अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था। बाद में अभिनंदन को वापस भारत भेज दिया गया था।