The Kashmir Files के इफेक्ट्स, चेहरे पर रंग पुतवाकर लोग बने अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में ये टॉपिक

कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इसका प्रभाव सियास और सामाजिक दोनों स्तर पर दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर #TheKasmirFiles और #Hindus ट्रेडिंग टॉपिक बना हुआ है। होली पर लोग द कश्मीर फाइल की तर्ज पर चेहरे पर रंग पुतवाकर कश्मीर हिंसा को लेकर विरोध जताते नजर आए।

नई दिल्ली. कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files इन दिनों मीडिया के अलावा सोशल मीडिया दोनों जगहों पर जबर्दस्त चर्चाओं में है। इसका प्रभाव सियास और सामाजिक दोनों स्तर पर दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर #TheKasmirFiles और #Hindus ट्रेडिंग टॉपिक बना हुआ है। होली पर लोग द कश्मीर फाइल की तर्ज पर चेहरे पर रंग पुतवाकर कश्मीर हिंसा को लेकर विरोध जताते नजर आए। बता दे कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार के दर्द को दिखाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। पढ़िए twitter पर आए कुछ कमेंट्स...

यह भी पढ़ें-अनुपम खेर की मां ने बताया उनको कैसी लगी द कश्मीर फाइल्स, कहा-सरकार एक कमरा भी दे तो मैं वहां बसना चाहूंगी

Latest Videos

The Kashmir Files: सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग टॉपिक
Vertigo_Warrior नामक यूजर ने tweet किया--कश्मीर ऋषि कश्यप की भूमि है।-अनंतनाग शेषनाग (नागों के राजा) की भूमि है। श्रीनगर को सूर्य नगर (सूर्य की भूमि) कहा जाता था। बारामूला पहले (वराहमूल) था, जिसका नाम भगवान विष्णु के वराह अवतार के नाम पर रखा गया था। हमें इस खोए हुए गौरव को पुनः प्राप्त करने की आवश्यकता है। pic.twitter.com/7xNexn8eGi

दिलीप कुमार दुबे(Dilip Kumar Dubey) नामक यूजर ने लिखा-ममता बनर्जी लोगों से #TheKasmirFiles को न देखने का अनुरोध कर रही हैं, क्योंकि इससे उनके तथाकथित अल्पसंख्यक वोट बैंक को नुकसान होगा। उसी तर्क से किसी को भी टीएमसी को वोट नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह हिंदू वोट बैंक को गहरा आघात पहुंचाएगा, जिसे उन्होंने आज तक व्यस्थित तरीके से कुचला है! 

मधुर सिंह(Madhur Singh) ने tweet किया-कुछ लोग विवेक अग्निहोत्री से द कश्मीर फाइल्स की कमाई को दान करने के लिए क्यों पूछ रहे हैं? उन्होंने फिल्म बनाई, हमें वह दिखाया जो किसी ने दिखाने की हिम्मत नहीं की। हमें इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए और उन्हें ऐसी और फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अधिक पैसे से वे अगली फिल्म को और भी बेहतर बना देंगे। अब शांत हो जाओ!

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files से चर्चाओ में आया पूर्व कुख्यात आतंकी यासिन मलिक की गर्दन में कसा एक नया फंदा

आदर्श हेंगड़े(Adarsh Hegde) नामक यूजर ने यह tweet करके लिखा-यह #TheKasmirFiles प्रभाव है। गंगावती कर्नाटक में लोग चेहरे पर इस रंग का मेकअप कराकर होली खेलते देखे गए, जो अनुपम खेर ने फिल्म में किया था।

pic.twitter.com/L9jW0RD7wH

पृथ्वी कालरा(Prithvi Kalra) नामक यूजर ने लिखा-1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ था। कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद हमारे त्योहार बिना किसी डर के मनाए गए हैं।

pic.twitter.com/3Ue1xgn5p1

Sks नामक यूजर ने यह वीडियो शेयर करके लिखा-यह कितनी बहादुर महिला है! वह पूरे बॉलीवुड, लिब्रेरल्स, टुकड़े-टुकड़े गैंग, कम्युनिस्टों आदि के खिलाफ अकेली खड़ी है! यह आसान काम नहीं है! वह हमारी ओर से ढेर सारी प्रशंसा की पात्र हैं! 

pic.twitter.com/Wjn1zMsyKl

यह भी पढ़ें-अक्षय कुमार की बच्चन पांडे पहले दिन ही न कमा पाई उतना, जितने The Kashmir Files ने आठवें दिन कमा लिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh